नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत पर कश्मीर में अत्याचार का झूठा आरोप लगाने वाले पाकिस्तान को भारत ने उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान टेररिस्तान बन गया है. भारत का ये जवाब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने कश्मीरियों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की थी.
'पाकिस्तान ‘टेररिस्तान’ बन चुका है'
संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रतिनिधि इनाम गंभीर ने कहा, ‘’लादेन की रक्षा करने वाले और मुल्ला उमर को शरण देने वाला देश खुद को आतंकवाद से पीड़ित बता रहा है. पाकिस्तान के झूठ, प्रपंच और धोखे से पड़ोसी अच्छी तरह से परिचित हैं, इससे सच नहीं बदल जाता. पाकिस्तान ‘टेररिस्तान’ बन चुका है, दुनियाभर में पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद का निर्यात होता है. पाकिस्तान की हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाफिज सईद के जिस संगठन लश्कर ए तैयबा को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन करार दिया है वो पाकिस्तान में राजनीतिक पार्टी बनाना चाहता है.''
'जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा'
इनाम गंभीर ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान की आतंक निरोधी नीति का मकसद अपने सैन्य शहर में वैश्विक आतंकी नेताओं को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया करवाना या उन्हें ‘राजनीति में लाकर’ संरक्षण देकर आतंकवाद को किसी तरह मुख्यधारा में लाना और उन्हें बढ़ावा देना है.'' पाकिस्तान को ये बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. पाकिस्तान सीमा पार से चाहे आतंकवाद को जितना बढ़ावा दे हालात नहीं बदलने वाले.’’
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव इनाम गंभीर ने कहा, ‘‘अब तक पाकिस्तान के सभी पड़ोसी तथ्यों को तोड़-मरोड़ने, धूर्तता, बेईमानी तथा छल-कपट पर आधारित कहानियां तैयार करने की उसकी चालों से भलीभांति परिचित हो चुके हैं और परेशान हैं.’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि वैकल्पिक तथ्यों को तैयार करने के प्रयासों से वास्तविकता नहीं बदल जाती.
‘विशुद्ध आतंक की भूमि’ है पाकिस्तान'
इनाम गंभीर ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान अपने छोटे से इतिहास में आतंक का पर्याय बन चुका है.’’ पाकिस्तान के नाम पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि ‘पाक’ का अर्थ है ‘शुद्ध या पवित्र’ लेकिन वह भूमि जिसे ‘पाक’ बनाना था वह अब वास्तव में ‘विशुद्ध आतंक की भूमि’ बन चुकी है.
कहा कहा था अब्बासी ने?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से कहा है, ‘’भारत की दमनकारी नीतियों के सामने कश्मीरी लोग पहले की तरह आज भी संघर्ष कर रहे हैं, रोजाना सड़कों पर उतरते हैं. भारतीय जवान कश्मीरियों की आवाज को दबाने के लिए बच्चों, महिलाओं, युवाओं पर फायरिंग करते हैं. इसमें सैकड़ों लोग मारे जाते हैं और घायल हो जाते हैं. पैलेट गन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें हजारों लोग घायल हो चुके हैं. भारत की ये कार्रवाई जेनेवा कन्वेंशन का उल्लघंन है.’’
सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करता है भारत- अब्बासी
अब्बासी ने आगे कहा, ‘’अपनी क्रूर कार्वाई से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए भारत लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करता है. इस साल जनवरी से सीजफायर उल्लंघन की 600 घटनाओं का पाकिस्तान ने भी कड़ा जवाब दिया लेकिन भारत की ये कार्रवाई जारी है. ये पाकिस्तान के खिलाफ ये सीमीत युद्ध जैसा है. भारत के इस उकसावे के खिलाफ अंतराष्ट्रीय समुदाय को ध्यान देना चाहिए.’’
भारत से बातचीत के लिए तैयार- अब्बासी
अब्बासी ने कहा, ‘’पाकिस्तान भारत के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत दोबारा शुरु करने को तैयार है, कश्मीर के मुद्दे पर भी. शांति और सुरक्षा के लिए हम हर मसले पर चर्चा के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान की संप्रभुता और पश्चिमी सीमा से जारी आतंकी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए भारती की ओर से बातचीत की पहल शुरु होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-
पाक ने UN में उगला जहर, कश्मीर पर अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की
भारत से निपटने के लिए हमने बनाए छोटी दूरी के परमाणु हथियार: अब्बासी
BSF के एनकाउंटर में मारे गए दो तस्करों को पाकिस्तान ने अपना माना
जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की फायरिंग में दो नागरिक घायल