Covid-19 Booster Dose Update: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ देशभर में चलाए जा रहे एहतियाती खुराक (Booster Dose) को लेकर नया आंकड़ा सामने आया है. अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि 18-59 वर्ष के आयु वर्ग में पात्र 77 करोड़ आबादी में से लगभग 12 प्रतिशत ने अब तक कोविड -19 वैक्सीन की एहतियाती (बूस्टर) खुराक ली है. अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु की 16.80 करोड़ आबादी में से 35 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन वर्क्स (Frontline Workers) को बूस्टर डोज दी गई है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 15 जुलाई से अब तक 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' (COVID Vaccination Amrit Mahotsava) शुरू होने के बाद से अब तक कुल 15.66 करोड़ एहतियाती खुराक (Precaution Doses) दी जा चुकी हैं. जानकारी के अनुसार, 18-59 वर्ष के बीच 64,89,99,721 पात्र आबादी में से 14 जुलाई तक 8 प्रतिशत लोगों को ही बूस्टर डोज दी गई है.
वैक्सीन को लेकर चलाया गया विशेष अभियान
15 जुलाई को शुरू किए गए अभियान के तहत अब तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा 928598 विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इसमें रेलवे स्टेशनों (4,259), बस स्टेशनों (9,183), हवाई अड्डों (370), स्कूलों और कॉलेजों (1,16,675), धार्मिक स्थलों के रास्ते में (3,522) और अन्य स्थानों पर शिविर (7,94,589) शामिल हैं.
15 जुलाई से अब तक कोविशील्ड की 10,16,78,376 खुराक, कोवैक्सिन की 1,68,14,771 खुराक और कॉर्बेवैक्स की 85,03,008 खुराकें दी जा चुकी हैं. सरकार ने 15 जुलाई को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों को बूस्टर डोज देने के लिए 75-दिवसीय विशेष अभियान चलाया.
98 प्रतिशत व्यस्क आबादी को मिली कम से कम एक खुराक
भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सरकार के 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में पात्र आबादी के बीच कोविड-19 वैक्सीन एहतियाती खुराक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अभियान 'COVID टीकाकरण अमृत महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत की 98 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिली है, जबकि 92 प्रतिशत कोविड-19 पूरी तरह से वैक्सीन लगाया जा चुका है.
इसे भी पढ़ेंः-
नई शराब नीति पर अन्ना हजारे की केजरीवाल को खरी-खरी, चिट्ठी में कहा- आप भी सत्ता के नशा में डूब गये