India COVID-19 Cases: देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा केस
India COVID-19 Cases: भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके चलते अब एक्टिव केस 50 हजार के पार पहुंच चुके हैं.
India COVID-19 Cases: भारत में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. अब पिछले 24 घंटे के आंकड़े भी सरकार की तरफ से जारी हुए हैं, जिनमें यही ट्रेंड देखने को मिला है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,822 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इस आंकड़े के बाद भारत में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 53,637 तक पहुंच चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5,718 लोग डिस्चार्ज हुए. नए कोरोना मामलों के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,32,45,517 तक पहुंच चुकी है, वहीं कुल रिकवरी 4,26,67,088 हैं. कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 5,24,792 तक पहुंची है. देश में वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है. अब तक 1,95,50,87,271 कुल वैक्सीनेशन हो चुका है.
पिछले दिन की तुलना में फिर बढ़े कोरोना केस
अब अगर आज आए कुल मामलों की तुलना पिछले दिन यानी 14 जून के आंकड़ों से करें तो कोरोना मामलों में काफी इजाफा हुआ है. जहां 14 जून को कुल 6594 नए मामले सामने आए थे, वहीं आज 15 जून को इनमें करीब 3 हजार का इजाफा देखने को मिला है. हालांकि इससे पहले भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के करीब 8 हजार नए मामले रोजाना सामने आ रहे थे. जिससे पिछले करीब 20 दिनों में ही कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है. लेकिन राहत की बात ये है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या नहीं बढ़ी है. यानी लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें घर पर ही क्वारंटीन रहकर अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की सलाह दी जा रही है. इसका कारण तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन को माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें -