India Coronavirus Update: देश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना कोरोना का आंकड़ा 16-17 हजार के पार दर्ज हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 257 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, इस दौरान 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रायल के जारी आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों की संख्या के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 28 हजार 690 हो गई है. वहीं, बीते दिन कोरोना से 14 हजार 553 लोग महामारी की चपेट से बाहर निकले हैं यानी कि रिकवर हुए हैं.


वहीं, कल के आंकड़े के बाद पॉजिटिविटी रेट 4.22 प्रतिशत पर जा पहुंचा है. 9 जुलाई के आंकड़ों से आज के आंकड़ों की तुलना करें तो संख्या में थोड़ी से कमी दिख रही है. शनीवार को कोरोना का ये आंकड़ा 18 हजार 8840 था जो आज 18 हजार 257 है. वहीं, मौत के आंकड़े में खास अंतर नहीं दिखा. 9 जुलाई 43 लोगों की मौत हुई थी जबकि आज के आंकड़े 42 बता रहे हैं. 


 






देश में कोरोना का कुल आंकड़ा 4 करोड़ 36 लाख के पार


कोरोना के देश में कुल आंकड़े देखें तो अब तक 4 करोड़ 36 लाख 24 हजार 835 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 5 लाख 25 हजार 428 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. इसके अलावा 4 करोड़ 29 लाख 68 हजार 533 लोग महामारी की चपेट से बाहर आ चुके हैं.


वैक्सीनेशन 199 करोड़ के करीब पहुंचा


कोरोना की इस लड़ाई से निपटने के लिए वैक्सीनेशन का अभियान जोरों पर चला है. वैक्सीनेशन का आकंड़ा 198 करोड़ 76 लाख 59 हजार 299 तक जा पहुंचा है. पिछले 24 घंटे में 10 लाख 21 हजार 164 लोगों को कोरोना की डोज लगाई गई है.


यह भी पढ़ें.


Bakrid 2022: वाराणसी के बाजार में कुर्बानी को तैयार है 'सुल्तान', एक झलक पाने को बेताब हैं खरीदार


Eid al-Adha 2022 in Delhi: बकरीद से एक दिन पहले जामा मस्जिद का बाजार हुआ गुलजार, बकरों की हो रही खरीदारी