India COVID 19 Cases: भारत में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल स्थिर नजर आ रहे हैं. देश में एक बार फिर दो हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि ये आंकड़ा एक दिन पहले यानी 21 मई के आंकड़े से थोड़ा कम है. पिछले 24 घंटे में देश में कुल 2226 नए कोरोना केस सामने आए. वहीं 65 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
एक्टिव केस हुए कम
22 मई को जारी आंकड़ों में मौतों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा देखा गया है. इससे पहले 21 मई को कोरोना के कुल 2323 नए केस सामने आए थे और 25 लोगों की मौत हुई थी. मंत्रालय के अनुसार, देश में जिन 65 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 63 की मौत केरल में और एक-एक मरीज की मौत दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हुई. हालांकि एक्टिव मामलों में अब थोड़ी कमी देखी जा रही है. देश में कुल एक्टिव मामले 15 हजार से घटकर अब 14,955 तक पहुंच चुके हैं. जो सभी के लिए एक राहत की खबर है. पिछले कुछ दिनों से लगातार 2 हजार के करीब कोरोना केस सामने आ रहे हैं, वहीं ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है.
संक्रमण दर में भी राहत
आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में 41 मामलों की कमी दर्ज की गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 0.50 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.50 प्रतिशत रही. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,97,003 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गयी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 192.28 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें -