(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India COVID-19 Cases: भारत में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में आए 2685 नए केस, एक्टिव मामले 16 हजार के पार
India COVID-19 Cases: पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में मामूली बढ़त देखी जा रही है, जिसके चलते अब एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
India COVID-19 Cases: भारत में कोरोना (Covid Cases) के रोजाना मामले एक बार फिर 2 हजार के पार दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,685 नए मामले सामने आए हैं और 2,158 मरीज ठीक हुए. वहीं पिछले 24 घंटों में 33 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में हल्की सी तेजी देखी जा रही है, जिसके चलते अब एक्टिव मामलों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच चुकी है. भारत में कुल एक्टिव केस 16,308 तक पहुंच चुके हैं.
क्या हैं मौजूदा आंकड़े
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मामलों की संख्या कुल मामलों का 0.04 फीसदी है, जबकि संक्रमण से मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 494 की बढ़ोतरी हुई है. मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.60 फीसदी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत है. देश में अब तक 4,26,09,335 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं, कोविड-19 मृत्यु दर 1.22 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक टीके की 193.13 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं.
बता दें कि फिलहाल कोरोना से काफी राहत है, क्योंकि देशभर में तेजी से वैक्सीनेश अभियान चलाया जा रहा है. जबकि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. लेकिन इसके बाद लगातार केस कम होते चले गए.
ये भी पढ़ें -