India COVID-19 Cases: भारत में कोरोना मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में देश में 12 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब 4 हजार ज्यादा हैं. कुल 12,213 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 58 हजार से ज्यादा पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. 


ये हैं कोरोना के नए आंकड़े
पिछले एक दिन में कुल 7624 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. नए मामलों के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,32,57,730 तक पहुंच चुकी है. वहीं अब तक 4,26,74,712 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 5,24,803 पहुंच चुकी है. भारत में वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है. अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,95,67,37,014 हो चुका है. 


एक दिन पहले के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो 15 जून को देश में करीब 8 हजार कोरोना केस दर्ज किए गए थे. पिछले कुछ दिनों से लगातार ये आंकड़ा 8 हजार के करीब ही बना था, लेकिन अब कोरोना मामलों में अचानक बड़ा उछाल देखने को मिला है. लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते अब चौथी लहर का खतरा बना हुआ है. इसीलिए देशभर में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.38 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. 


ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: चार साल के बाद क्या करेंगे अग्निवीर, गृह मंत्रालय ने बनाया ये प्लान