देश में रिकवरी रेट 63 फीसद के करीब, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- चौतरफा कोशिशों की वजह से ज्यादा लोग ठीक हो रहे
रविवार को कोरोना वायरस के 28,637 और मामले सामने आये हैं, जिससे देश में अब कुल कोरोना के मामलों 8,49,553 तक पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लिए केन्द्र, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की ओर से की गई समन्वित कार्रवाई, इसका प्रभावी ढंग से प्रबंधन और समय पर इलाज से देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. मंत्रालय ने कहा कि आज की तारीख में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या कोविड-19 के एक्टिव मरीजों (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या से 2,42,362 अधिक हैं.
मंत्रालय ने बताया, ''स्वस्थ होने की दर सुधर कर 62.93 प्रतिशत हो गई है.'' उन्होंने बताया, ''चौतरफा प्रयासों के कारण अधिक से अधिक लोग स्वस्थ हो रहे है.''
देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 2,92,258 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में कुल 19,235 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए है. रविवार को कोविड-19 से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,34,620 हो गई.
इस बीच देश में रविवार को कोरोना वायरस के 28,637 और मामले सामने आये है जिससे देश में मामलों की कुल संख्या 8,49,553 पहुंच गई है. मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के अनुसार देश में इस बीमारी से 551 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 22,674 हो गई है.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने रविवार को कोरोना बुलेटिन में कहा है कि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 37 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 3371 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1573 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब कुल 1 लाख, 12 हजार 494 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
जानिए, कैसे आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे के जाल में फंसने से बची उज्जैन पुलिस
Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट के खेमे के 41 विधायक बीजेपी के संपर्क में- सूत्र