India COVID19 Update: देश में अब भी कोरोना की स्थिति गंभीर, 22 लाख से ज्यादा हैं एक्टिव केस
India Coronavirus: देश में कोविड19 के अभी ढाई लाख से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे है. इसके साथ-साथ पॉजिटिविटी रेट 17.75% है और एक्टिव केस 22 लाख से ज्यादा है.
India Coronavirus Update: भारत में कोरोना वायरस को लेकर अभी तक स्थिति गंभीर बनी हुई है. देश में कोविड19 के अभी ढाई लाख से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे है. इसके साथ-साथ पॉजिटिविटी रेट 17.75% है और एक्टिव केस 22 लाख से ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत 551 जिले ऐसे है जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा है, जबकि पिछले हफ्ते ऐसे 527 जिले थे. वहीं 11 राज्य ऐसे है जहां एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से ज्यादा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत के 400 जिले ऐसे जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा हैं. इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, असम और कर्नाटक में है.
वहीं भारत में 141 जिले ऐसे है जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से 10% के बीच हैं. ये राज्य और जिले हैं -
उत्तर प्रदेश 28 जिले
मध्य प्रदेश के 21 जिले
उड़ीसा के 14 जिले
छत्तीसगढ़ के 11 जिले
गुजरात के 7 जिले
झारखंड और पंजाब के 6 जिले
राजस्थान, तमिलनाडु और त्रिपुरा के 5 जिले
जम्मू-कश्मीर, मेघालय, नगालैंड के 4 जिले
असम, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, पश्चिम बंगाल के 3 जिले
मिजोरम के 2 जिले
अरुणाचल प्रदेश, दमन और दीव, हरियाणा और उत्तराखंड के 1-1 जिले शामिल है.
देश में 11 ऐसे राज्य है जहां एक्टिव केस यानी वो संक्रमित मरीज जिनकी संख्या 50 हजार से ज्यादा है. ये राज्य है कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओढिशा. सबसे ज्यादा एक्टिव कर्नाटक में. कर्नाटक में 2,67,679 एक्टिव केस है. इसके बाद महाराष्ट्र में 2,68,484, केरल में 1,69,109, तमिलनाडु में 1,70,661 एक्टिव केस है.