COVID-19 Updates: 'आप क्रोनोलॉजी समझिए, भारत जोड़ो यात्रा...', पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग के बाद बोली कांग्रेस
India COVID-19 Updates: पीएम नरेंद्र मोदी की उच्च स्तरीय बैठक को लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली में आने से पहले से यह सब कर रहे हैं.
![COVID-19 Updates: 'आप क्रोनोलॉजी समझिए, भारत जोड़ो यात्रा...', पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग के बाद बोली कांग्रेस India COVID-19 Updates Narendra Modi High Level Meeting Congress Jairam Ramesh Said target to Bharat Jodo Yarta COVID-19 Updates: 'आप क्रोनोलॉजी समझिए, भारत जोड़ो यात्रा...', पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग के बाद बोली कांग्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/7b51e4244f4351c5e74e544abd323bfa1671724376422528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India COVID-19 Updates: कांग्रेस ने कोविड-19 की ताजा स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक(High Level Meeting) किए जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘आप क्रोनोलॉजी समझिए’ कि ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बीएफ.7 के मामले कुछ महीने पहले सामने आ गए थे, लेकिन यह बैठक उस वक्त हुई है जब भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में प्रवेश करने वाली है.
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कह कि भारत जोड़ो यात्रा में विज्ञान आधारित और मेडिकल साक्ष्य-आधारित दिशानिर्देश का पालन किया जाएगा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात और ओडिशा में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट बीएफ.7 के चार मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्री ने कल राहुल को एक पत्र लिखा. प्रधानमंत्री आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा एक दिन बाद दिल्ली में प्रवेश करेगी. अब आप क्रोनोलॉजी समझिए…’’
क्या दावा किया?
जयराम रमेश ने दावा किया, ‘‘संसद कल सुबह 11:30 बजे अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो जाएगी. यह विपक्षी दलों की बहुत पहले की मांग थी क्योंकि ज़्यादा विधेयक पारित नहीं होने थे. मोदी सरकार जो कभी नहीं सुनती, अचानक मान गई, ताकि भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने और इसे भटकाने के लिए कोविड-19 का इस्तेमाल कर सके."
किए यह सवाल
जयराम रमेश ने कहा, ‘‘अब, क्या मोदी सरकार मास्क और सैनिटाइज़र को अनिवार्य करेगी? अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को कम करेगी और सार्वजनिक समारोहों पर भी प्रतिबंध लगाएगी? ‘भारत जोड़ो यात्रा’ विज्ञान आधारित और मेडिकल साक्ष्य-आधारित दिशानिर्देशों का पालन करेगी.’’
Now, will the Modi govt make masks & sanitisers compulsory, curtail international flights and ban public gatherings? The #BharatJodoYatra will abide by a science-based and medical evidence-based protocol. 2/2
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 22, 2022
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन और अमेरिका सहित विश्व के कई देशों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुरुवार (22 दिसंबर) को एक उच्च स्तरीय बैठक की और देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा की.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पीएम मोदी ने अधिकारियों से किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने को लेकर आगाह किया और कोरोना मामलों की कड़ी निगरानी की सलाह दी.
यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी नहीं रोकेंगे भारत जोड़ो यात्रा, बोले- 'यात्रा रोकने के लिए बहाने ढूंढ रही सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)