India COVID-19 Updates: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीएफ.7(BF-7) के चार मामले भारत में भी सामने आए हैं. इनमें से गुजरात (Gujarat) में दो और एक ओडिशा (Odisha) में मिले हैं. इन चार में से दो ठीक हो चुके हैं.
डॉ. राजीव दयावचन ने कहा कि नवंबर 2021 में आए ओमिक्रोन के सब वैरिएंट कई है. ऐसे ही BA.2 और BA.5 ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BA.5.17 और BF.7 के मुकाबले ज्यादा मजबूत है. इससे कोरोना फैलने का ज्यादा खतरा रहता है. यह ही एक मुख्य कारण है कि बीएफ.7 जब से भारत में आया उसके सिर्फ चार केस मिले हैं.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार (21 दिसंबर) के आकंड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,330 पर पहुंच गई है, जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 3,408 रह गई है.
सरकार ने क्या कहा?
इस सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार (21 दिसंबर) को दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को नई दिल्ली में देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की.
मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा, “कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की. कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है. हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिाए तैयार हैं.” Cell Host and Microbe की अक्टूबर में की गई स्टोरी के मुताबिक अमेरिका में मिले कुल कोरोना केस में से पांच फीसदी बीएफ.7 वैरिएंट के थे. वहीं यूके में 7.26 प्रतिशत थे.
यह भी पढ़ें- COVID 19: चीन में हाहाकार मचाने वाले ओमिक्रोन सब वैरिएंट BF.7 की भारत में दस्तक, जानें कहां कितने हैं केस