Vaccine Precaution dose: देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच 10 जनवरी से भारत में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए प्रीकॉशन डोज शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उन लोगों को डोज दी जाएगी जिन्हें दूसरी डोज लिए हुए 9 महीने हो चुके हैं. लेकिन अभी भी कई ऐसे हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर हैं जिहोंने अपनी दूसरी डोज नहीं ली है. खुद स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से बात सामने आई है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से उठ रहे सवाल


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक 1,03,88,661 हेल्थकेयर वर्कर्स ने पहली डोज ली है, जबकि सिर्फ  97,32,783 ने दोनों डोज ली हैं. यानी 6,55,878 हेल्थकेयर वर्कर्स ने दूसरी डोज नहीं ली है. 


इसी तरह से 1,83,86,788 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली डोज ली है, लेकिन सिर्फ 1,69,41,142 दोनों डोज ली हैं. यानी 14,45,646 की दूसरी डोज अभी बाकी है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि काफी सारे हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर हैं, जिन्होंने अपनी पहली डोज तो ली है लेकिन दूसरी डोज नहीं ली है. देश मे 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण की शुरुआत हुई थी और सबसे पहले हेल्थकेयर और फरवरी में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. ऐसे में अब सवाल है कि जिन फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है वो 10 जनवरी से शुरू होने वाले प्रीकॉशन डोज कैसे ले पाएंगे? 


ये भी पढ़ें - Corona Omicron In Delhi: दिल्ली के मार्केट्स और मॉल्स में ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगी दुकानें, ये है नई गाइडलाइन


भारत में 7 जनवरी सुबह 7 बजे तक 1,49,66,81,156 डोज दी जा चुकी थीं. अब तक अलग-अलग आयु वर्ग में वैक्सीनेशन कुछ इस तरह हुआ है. - 


1,03,88,650 हेल्थकेयर वर्कर्स को पहली डोज लग चुकी है. जबकि 97,32,783 हेल्थकेयर वर्कर्स को दोनों डोज दी जा चुकी हैं.


1,83,86,788 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज और 1,69,41,142 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दोनो डोज़ मिल चुकी हैं.


15 से 18 साल आयुवर्ग में 1,68,20,563 को पहली डोज दी जा चुकी है. 


18 से 44 आयुवर्ग में 50,95,49,935 लोगों पहली डोज मिल चुकी है. वहीं 34,57,40,614 लोगों को दोनों डोज मिल गई हैं.


45 से 59 आयुवर्ग में 19,56,03,537 लोगों को पहली और 15,43,51,161 दोनों डोज मिल गई हैं.


60 साल से ज्यादा उम्र के 12,19,97,939 लोगों को पहली डोज और 9,71,68,033 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है. 


ये भी पढ़ें - Omicron Cases In India: 214 दिन बाद एक लाख से ज्यादा Corona केस, 27 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रोन, कहां-कितने हैं मामले