Covid-19 Vaccination: देश में टीकाकरण का आंकड़ा 31 करोड़ के पार, 24 घंटों में दी गई 61.19 लाख डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक देश में 31,50,45,926 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. जिसमे 25,98,34,772 लोगों को पहली डोज और 5,52,11,154 लोगों दोनो डोज दी जा चुकी हैं. वहीं, पिछले 24 घंटो में 61,19,169 वैक्सीन डोज दी गई है.
![Covid-19 Vaccination: देश में टीकाकरण का आंकड़ा 31 करोड़ के पार, 24 घंटों में दी गई 61.19 लाख डोज India COVID19 Vaccination Coverage crosses the landmark of 31 crore ANN Covid-19 Vaccination: देश में टीकाकरण का आंकड़ा 31 करोड़ के पार, 24 घंटों में दी गई 61.19 लाख डोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/3e8509a03caa001819798e1ea0f5639d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देश में अबतक 31 करोड़ 50 लाख कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 31,50,45,926 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. पिछले 24 घंटो में 61,19,169 वैक्सीन डोज दी गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक 31,50,45,926 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमे अब तक भारत में 25,98,34,772 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 5,52,11,154 लोगों कोरोना के टीके की दोनो डोज दी जा चुकी हैं.
- 1,01,83,459 हैल्थकेयर वर्कर को पहली और 71,75,222 हैल्थकेयर वर्कर को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- 1,74,05,275 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 93,02,922 दूसरी डोज दी गई है.
- 60 साल से ज्यादा उम्र के 6,70,95,979 लोगों को पहली और 2,29,35,996 दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- 45 से 59 साल की उम्र के 8,59,69,905 लोगों को पहली और 1,40,81,556 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- 18 से 44 साल के 7,91,80,154 लोगों को पहली और 17,15,458 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी हैं.
16 जनवरी को शुरू था देशव्यापी टीकाकरण अभियान
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमे 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है, उनका टीकाकरण शुरू हुआ था.
वहीं, 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था. 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था. जबकि 21 जून से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त टीकाकरण की शुरू किया गया था.
यह भी पढ़ें-
Corona Update: 5 दिन में दूसरी बार 50 हजार से कम आए नए केस, 24 घंटे में 1183 की मौत
Petrol Diesel 26 June: तेल के भाव में आज भारी बढ़ोतरी, पटना में 100 रुपये के पार हुआ पेट्रोल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)