देश में कोरोना टीकाकरण कवरेज 32 करोड़ के पार, वैक्सीनेशन के नए फेज़ में तेज़ी से लग रहे डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार शाम 7 बजे तक 32 करोड़ 11 लाख 43 हज़ार 649 डोज लोगों को लगाई जा चुकी है, जिसमें से 26 करोड़ 48 लाख 44 हज़ार 84 लोगों को कोरोना की टीके की पहली डोज मिल चुकी है.
नई दिल्ली: भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 32 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. वहीं, कोविड-19 टीकाकरण के नए फेज के छठे दिन शनिवार शाम 7 बजे तक 58 लाख 10 हज़ार 378 कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. 18 से 44 आयु वर्ग में 8 करोड़ 48 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार शाम 7 बजे तक 32 करोड़ 11 लाख 43 हज़ार 649 डोज लोगों को लगाई जा चुकी है, जिसमें से 26 करोड़ 48 लाख 44 हज़ार 84 लोगों को कोरोना की टीके की पहली डोज मिल चुकी है. वहीं, 5 करोड़ 62 लाख 99 हज़ार 565 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है.
26 जून शाम 7 बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 32 करोड़ 11 लाख 43 हज़ार 649 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसमें अब तक
- 1,01,94,464 हैल्थकेयर वर्कर को पहली और 71,99,161 हैल्थकेयर वर्कर को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- वहीं 1,74,34,064 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 93,75,103 दूसरी डोज दी गई है.
- 45 से 59 साल की उम्र के 8,67,88,297 लोगों को पहली और 1,45,99,454 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- 18 से 44 साल के आयु वर्ग में 8,30,23,693 लोगों को पहली और 18,48,754 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है.
- 60 साल से ज्यादा उम्र के 6,74,03,566 लोगों को पहली और 2,32,77,093 दूसरी डोज दी जा चुकी है.
26 जून को शाम 7 बजे तक हुए टीकाकरण में कुल 58 लाख 10 हज़ार 378 डोज दी गई, जिसमें से 18-44 आयु वर्ग में 36 लाख 68 हज़ार 189 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई और 1 लाख 14 हज़ार 506 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.
आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में 18 से 44 आयु वर्ग में 10 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था, जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है, उनका टीकाकरण शुरू हुआ था. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था. 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था. जबकि 21 जून से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त टीकाकरण की शुरुआत हुई थी.