200 Crore Vaccination: भारत में आज कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 200 करोड़ डोज (200 Crore Dose) पूरी हो गई है. 18 महीनों में भारत (India) में 200 करोड़ वैक्सीन डोज (Vaccine Dose) दी गई जिसमें पहली, दूसरी और प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) शामिल हैं. पिछले साल 21 अक्टूबर को भारत में 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार किया था.
भारत में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से हुई थी. कोरोना टीकाकरण चरणबद्ध तरीके से शुरू किया गया था. पहले हेल्थ केयर वर्कर, इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर, फिर 60 साल ज्यादा उम्र के लोग और 45 से 59 साल के वो लोग जिन्हें गंभीर बीमारी थी, फिर 18 साल और बाद में 12 से 17 साल अयुवर्ग में टीकाकरण शुरू किया गया.
भारत में वैक्सीनेशन कब शुरू हुआ?
- सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन लगने की शुरुआत हुई थी.
- इसके बाद 2 फरवरी 2021 को फ्रंटलाइन वर्कर जैसे पुलिस, अर्धसैनिक बाल, सेना लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हुई.
- इसके बाद 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत हुई थी.
- 21 जून से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन की शुरुआत हुई.
- 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन की शुरुआत हुई.
- 18 जनवरी 2022 को कोविड़ वैक्सीन की तीसरी डोज जिसे प्रिकॉशन डोज कहा गया उसकी शुरुआत हुई। ये प्रिकॉशन डोज हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए शुरू की गई.
- 16 मार्च 2022 को 12 से 14 साल आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किया गया.
- 10 अप्रैल को 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के मुफ्त प्रिकॉशन डोज की शुरुआत हुई जबकि 18 से 59 साल के आयुवर्ग के लोगों के प्राइवेट अस्पतालों में प्रिकॉशन डोज पैसे से उपलब्ध हुई.
- 15 जुलाई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन के प्रिकॉशन डोज की शुरू हुई.
ये भी पढ़ें: Corona Vaccination: भारत ने 200 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा किया पार, PM मोदी बोले - देश ने फिर रचा इतिहास
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: महाराष्ट्र में फ्री प्रिकॉशनरी डोज के पहले दिन उमड़ी भीड़, 1.3 लाख लोगों ने ली एहतियाती खुराक