(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27 करोड़ के पार, 18-44 आयु वर्ग के इतने लोगों को लगा टीका
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27 करोड़ के पार पहुंच गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ो के मुताबिक भारत में अब तक कुल 27,20,72,645 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 154 दिनों में 27 करोड़ 20 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. मंगलवार शाम 7 बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 27,20,72,645 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. इसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. वहीं 18 से 44 साल की उम्र के ग्रुप में 5,15,68,603 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.
टीकाकरण के 154वें दिन यानी 15 जून शाम 7 बजे तक कुल 29,84,172 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. 26,24,028 लोगों को पहली और 3,60,144 लोगों को टीका की दूसरी डोज दी गई. इसके साथ ही भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27 करोड़ के पार पहुंच गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ो के मुताबिक भारत में अब तक कुल 27,20,72,645 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. जिसमें---
- 1,01,02,747 हेल्थकेयर और 1,70,37,592 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है.
- वहीं 70,46,810 हेल्थकेयर और 89,91,830 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 6,39,46,759 लोगों को पहली और 2,07,80,242 दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- 45 से 60 साल की उम्र के 7,89,56,180 लोगों को पहली और 1,25,01,203 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- वहीं 18 से 44 साल के 5,15,68,603 लोगों को पहली और 11,40,679 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है.
वहीं असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. भारत में दी गई 27,20,72,645 वैक्सीन डोज में 22,16,11,881 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 5,04,60,764 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: C Voter Survey: कोरोना पर मोदी सरकार के कामकाज से कितने हैं संतुष्ट? पढ़ें सर्वे