नई दिल्ली: भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बुधवार शाम 7 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण का कवरेज 22 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. 138 दिनों में 22 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. अब तक कुल 22,08,62,449 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं 10 राज्य ऐसे है, जहां 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 2,25,40,803 लोगों को पहली डोज और कुल 59,052 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं  बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से ज्यादा लोगों पहली डोज दी जा चुकी है.


इतनी दी गई खुराक


टीकाकरण अभियान के 138वें दिन यानी 2 जून को कुल 22,45,112 टीका खुराकें दी गईं. शाम 7 बजे तक आई रिपोर्ट के मुताबकि 20,28,867 लोगों को पहली और 2,16,245 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. भारत मे अब तक कुल 22,08,62,449 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. जिसमें अब तक 99,11,519 हेल्थकेयर और 1,58,39,812 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है.


वहीं 68,14,165 हेल्थकेयर और 85,76,750 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 5,93,85,071 लोगों को पहली और 1,89,41,698 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 6,78,25,793 लोगों को पहली और 1,09,67,786 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 18 से 44 साल के 2,25,40,803 लोगों को पहली और 59,052 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है. 


देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी  को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुई थी, जिसमे 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है, उनका टीकाकरण शुरू हुआ था. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था और 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था.