नई दिल्ली: भारत में अब तक 42 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है. अब तक कुल 42,80,422 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके. इनमे से 72,775 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं 33,23,950 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है और 8,83,697 एक्टिव पेशंट है जिनका इलाज चल रहा है.
इस बीच आईसीएमआर ने आंकड़े जारी कर बताया है की देश में अब तक पांच करोड़ से ज्यादा सैंपल कोरोना की जांच के लिए टेस्ट किए जा चुके है. अब तक कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है. अकेले 7 सितंबर को एक दिन में 10लाख 98 हजार 621 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है. हर दिन टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
- 15 से 21 जुलाई के बीच एक हफ्ते में हर दिन औसत 3,26,971 सैंपल टेस्ट हो रहे थे.
- 5 से 11 अगस्त के बीच ये संख्या बढ़ गई और एक हफ्ते में औसत में हर दिन औसत 6,31,014 टेस्ट हो रहे थे.
- 19 से 25 अगस्त के बीच एक हफ्ते में हर दिन औसत 8,40,608 टेस्ट होने लगे.
- 2 से 8 सितंबर के बीच संख्या काफी बढ़ गई और एक हफ्ते में हर दिन औसत 10,46,470 टेस्ट हो रहे है.
वहीं प्रति मिलियन भी काफी बढ़ गए है. टीपीएम यानी टेस्ट पर मिलियन की बात करें तो 1 जुलाई को 6,396 से आज 36,703 हो गई है. जनवरी जहां भारत में सिर्फ एक टेस्टिंग लैब थी वो बढ़कर 1668 हो गई है, इसमें 1035 सरकारी और 633 निजी लैब है. इन लैब आरटी पीसीआर, TrueNat और CBNAAT टेस्ट हो रहे है. वहीं भारत में बड़े पैमाने पर एंटीजन टेस्ट भी हो रहे है.
भारत में कोरोना से निपटने के लिए 3 टी पॉलिसी, टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट अपनाई है. इसलिए भारत में टेस्टिंग पर खास ध्यान दिया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 75,809 नए मामले सामने आए, 1133 मरीजों की मौत हुई और 73521 मरीज ठीक हुए है. भारत में कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 77.65% है जबकि मृत्यु दर 1.70% है.
ये भी पढ़ें-
रूस में आम जनता को मिला कोरोना वैक्सीन का पहला बैच, भारत समेत पांच देशों में होगा क्लीनिकल ट्रायल
अमेरिका-ब्राजील में कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, कल नए मामलों में 38% केस भारत में आए