COVID-19 Vaccination: देश में अब तक दी गई 11.44 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक, महाराष्ट्र में लगी सबसे ज्यादा डोज
COVID-19 Vaccination in India: भारत में अब तक 90,64,527 हेल्थकेयर और 1,02,13,563 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 56,04,197 हेल्थकेयर और 50,64,862 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
नई दिल्ली: देश में अब तक 11.44 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. देश में टीकाकरण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 से 14 अप्रैल के बीच हुए टीका उत्सव के दौरान कुल 1,28,98,314 वैक्सीन डोज दी गई है. भारत मे अब तक 11,44,93,238 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. देश में अब तक दी गई कुल डोज का 59.76% आठ राज्यों में दिया गया है.
टीकाकरण अभियान के 89वें दिन यानी 14 अप्रैल को 33,13,848 वैक्सीन खुराक दी गई. जिनमें से 28,77,473 लोगों को पहली डोज 4,36,375 लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई है. 14 अप्रैल को हुए टीकाकरण में 15,841 हेल्थकेयर और 77,321 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है. 23,125 हेल्थकेयर और 54,089 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है.
वहीं 45 साल से ज्यादा उम्र के 17,79,634 लोगों को पहली डोज और 79,626 लोगों को दूसरी डोज दी गई. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 10,04,677 लोगों को पहली और 2,79,535 लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई है. देश में अब तक दी गई कुल डोज का 59.76% आठ राज्यों में दिया गया है. इनमें महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल शामिल है. सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज महाराष्ट्र में दी गई है.
इतनी लगी डोज
- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,00,39,359 लोगों को पहली और 10,86,075 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- राजस्थान में 89,97,044 लोगों को पहली और 12,27,535 लोगों को दूसरी डोज दी गई है.
- उत्तर प्रदेश में 86,06,878 लोगों को पहली डोज और 14,21,961 लोगों को दूसरी डोज दी गई है.
- गुजरात में 86,23,246 लोगों को पहली डोज और 12,44,295 लोगों को दूसरी डोज दी गई है.
- पश्चिम बंगाल में 73,98,835 लोगों को पहली और 10,44,502 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
- मध्य प्रदेश में 62,05,422 को पहली डोज और 6,84,723 लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी खुराक दी गई है.
भारत में अब तक 90,64,527 हेल्थकेयर और 1,02,13,563 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 56,04,197 हेल्थकेयर और 50,64,862 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 4,34,71,031 लोगों को पहली और 27,47,019 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 3,74,30,078 लोगों को पहली और 8,97,961 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 2,00,739 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 1038 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,40,74,564 हो गई है. जिसमें से 1,73,123 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इसके साथ ही देश मे एक्टिव केस की संख्या 14,71,877 हो गई है जो कि कुल संक्रमित लोगों का 10.46% है. भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 88.31% है, जबकि मृत्यु दर 1.23% है.
देश के 16 राज्य ऐसे हैं, जहां लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल है.
यह भी पढ़ें:
Coronavirus India: हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना, इन 10 राज्यों से सामने आए कोविड के 81% नए मामले