नई दिल्ली: देश में अबतक 13.83 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी दोनों डोज शामिल है. अब तक दी गई कुल डोज का 58.92 फीसदी आठ राज्यों में दी गई है. वहीं देश में 45 साल से ज्यादा उम्र के 9 करोड़ 58 लाख 16 हजार 805 लोगों पहली डोज और 92 लाख 97 हजार 418 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.


टीकाकरण अभियान के 98वें दिन यानी 23 अप्रैल को 29 लाख 1 हजार 412 वैक्सीन खुराक दी गई. जिनमें से 18,63,024 लोगों को पहली डोज और 10,38,388 लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई. 


23 अप्रैल को हुए टीकाकरण में 



  • 25,664 हैल्थकेयर और 1,19,696 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है.

  • 46,337 हैल्थकेयर और 1,17,591 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है. 

  • 45 साल से ज्यादा उम्र के 11,07,210 लोगों को पहली डोज और 2,30,784 लोगों को दूसरी डोज दी गई. 

  • 60 साल से ज्यादा उम्र के 6,10,455 लोगों को पहली और 6,43,676 लोगो को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई है. 


देश में अब तक दी गई कुल डोज का 59.76 फीसदी आठ राज्यों में दी गई है. ये राज्य है महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल. सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज महाराष्ट्र में दी गई है.


भारत में अब तक 92,68,027 हैल्थकेयर और 1,18,51,655 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 59,51,076 हैल्थकेयर और 61,94,851 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 4,91,45,265 लोगों को पहली और 71,65,338 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 4,66,71,540 लोगों को पहली और 21,32,080 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. 


ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र को केंद्र से  रेमडेसिविर की 4.35 लाख शीशी मिलेंगी, CM ठाकरे ने पीएम मोदी का जताया आभार


दिल्ली में एक हफ्ता बढ़ सकता है लॉकडाउन, केजरीवाल सरकार कर रही विचार