India Weather Update: देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से आफत की बारिश हो रही है. यूपी के कई जिलों में बारिश (Rainfall) से लोगों का हाल बेहाल है. कई इलाकों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात बने हुए हैं. वहीं, किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (14 अक्टूबर) को मौसम (Weather) साफ रहने की उम्मीद है. हाल के दिनों में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और लोग गुलाबी ठंड का अहसास कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में देश के कई प्रदेशों में बारिश की संभावना है. तमिलनाडु और कर्नाटक में अगले दो से तीन दिनों तक तेज बारिश की आशंका है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
अक्टूबर में भी आसमानी आफत
अक्टूबर में आसमान से आफत ऐसी बरस रही है कि हर कोई बेबस और लाचार हो गया है. पूर्वी भारत हो या फिर देश का दक्षिणी हिस्सा. इन दिनों हर तरफ बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. उत्तर प्रदेश के 18 जिले इन दिनों बाढ़ से कराह रहे हैं. भारी बारिश और नेपाल से छोड़ा गया पानी जब यूपी की सीमा में दाखिल हुआ तो नदिया विकराल हो गईं और तबाही मचाने लगीं. नदी किनारे बसे इलाके पानी में डूब गए.
यूपी के 18 जिले बाढ़ से प्रभावित
उत्तर प्रदेश के कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं. आजमगढ़ से लेकर गोंडा बहराइच समेत कुल 18 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इन जिलों में करीब एक हजार 500 से ज्यादा गांव पानी में डूब चुके हैं. लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. अंबेडकरनगर की दो तहसील टांडा और आलापुर में बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. गांव में पानी डूबा है और लोगों के घरों में दो फीट तक पानी भर गया है. जिससे लोग घर बार छोड़कर जाने को मजबूर हैं.
प्रशासन नाव के सहारे लोगों को निकालने में जुटा है.
यूपी में बाढ़ से भारी बर्बादी
यूपी के आगजमगढ़ में बारिश कहर बनकर टूटी है. जिले के 134 गांव बाढ़ से बेहाल हैं, जबकि 80 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. सरयू नदी में उफान से गांव के गांव पानी में डूब गए हालात ऐसे हो गए हैं कि गांवों के भीतर नाव चलने लगी हैं. बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. 1998 के बाद आगजमगढ़ में पहली बार घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 2 सेंटीमीटर ऊपर है. यूपी के बाराबंकी लेकर हमीरपुर तक बाढ़ की वजह से भारी बर्बादी हुई है. बस्ती जिले में भी बाढ़ से हाहाकार मचा है.
बिहार में गंगा उफान पर
बिहार में गंगा नदी एक बार फिर विकराल हो गई हैं. भागलपुर में गंगा किनारे लोगों के आशियाने सैलाब में समाने लगे हैं. भागलपुर के नवगछिया के ज्ञानीदास टोला में गंगा किनारे तेजी से कटान होने लगा है. एबीपी न्यूज के संवाददाता शशांक जब ज्ञानी टोला पहुंचे तो वहां हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं. नदी किनारे बने आशियानों को रौशन करने के लिए जो बिजली का खंभा लगा था वो भी पानी में समा गया. साथ ही भारी भरकम एक पेड़ भी धराशायी हो गया. लोग पलायन के लिए मजबूर दिखे. लोग सरकार से मदद की आस लगाए बैठे हैं.
हिमाचल में मौसम शुष्क
हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक राज्य में 14 से 19 अक्तूबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इससे पहले गुरुवार (13 अक्टूबर) को राजधानी शिमला समेत कई हिस्सों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे. हालांकि पिछले दिनों बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी.
कहां- कहां बारिश की संभावना?
मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. शुक्रवार (14 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, पुड्डुचेरी, केरल, गोवा, महाराष्ट्र, सिक्किम के कुछ हिस्सों में बारिश होने की आशंका है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर तेज बारिश (Heavy Rainfall) होने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें:
Sanjay Gandhi National Park: मां से बिछड़ गया था तेंदुए का बच्चा, वन अधिकारियों ने ऐसे मिलवाया