India At UN: भारत ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. दुनिया के अलग-अलग मंचों पर वही पुराना कश्मीर राग अलापने वाले पाकिस्तान को को यूएन के मंच पर ही खरी खोटी सुनाई. भारत ने पाकिस्तान को पहले अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी और कहा कि पहले वह खुद का घर ठीक करे तब फिर भारत पर उंगली उठाए.
मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के सत्र में बोलते हुए, विदेश मंत्रालय की अवर सचिव जगप्रीत कौर ने कहा, पाकिस्तान दुनिया को उपदेश दे रहा है कि क्या सही है और क्या गलत है जबकि उसकी आबादी लोकतंत्र से वंचित है.
'खुद का घर ठीक करे पाकिस्तान'
जगप्रीत कौर ने इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) में पाकिस्तान बयान को खारिज करते हुए कहा, हम पाकिस्तान को सलाह देते हैं कि वह अपना घर ठीक करे और अपनी खुद की आबादी के मानवाधिकारों के प्रचार और संरक्षण के अपने निराशाजनक रिकॉर्ड को सुधारने पर ध्यान केंद्रित करे.
यूएनएससी में क्या बोला भारत?
भारत ने यूएनएससी में महिला, शांति और सुरक्षा के मुद्दे पर आयोजित चर्चा में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्मीर मुद्दे को उठाते हुए भारत को घेरने की नाकाम कोशिश की थी. जवाब में संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कम्बोज ने मंगलवार को उनके बयान को आधारहीन और राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा, अपने भाषण को खत्म करने से पहले मैं जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की ओछी, आधारहीन और राजनीति स्टेटमेंट को खारिज करती हूं.
उन्होंने आगे कहा, मेरा प्रतिनिधिमंडल मानता है कि ऐसे दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार का जवाब देना भी मुनासिब नहीं है इसके विपरीत हमारा ध्यान सकारात्मक और आगे की सोच वाला होना चाहिए. आज की चर्चा महिला, शांति और सुरक्षा के एजेंडे को पूरी तरह से लागू करने के लिए हमारी सामूहिक कोशिश को मजबूत करने वजह से अहम है.
Russia Ukraine War: रूस सीधे तौर पर यूएस और नाटो से नहीं चाहता संघर्ष, खुफिया रिपोर्ट में खुलासा