India Elected To Highest UN Statistical Body: भारत अगले साल एक जनवरी से शुरू होने वाले चार साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय (UN Statistical Commission) के लिए चुना गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार (5 अप्रैल) को ट्विटर पर यह जानकारी साझा की. उन्होंने कहा, ''भारत एक जनवरी 2024 से शुरू होने वाले चार साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय के लिए चुना गया! टीम को एक प्रतिस्पर्धी चुनाव में इतनी मजबूती से जीत हासिल करने के लिए बधाई.''


जयशंकर ने कहा कि सांख्यिकी, विविधता और जनसांख्यिकी के क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता ने उसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग में स्थान दिलाया है. इस मामले के जानकार ने बताया कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के चुनाव में 53 में से 46 वोट हासिल करके शानदार जीत हासिल की. जबकि प्रतिद्वंद्वी कोरिया गणराज्य को 23 वोट, चीन को 19 वोट और संयुक्त अरब अमीरात को 15 वोट मिले. उन्होंने कहा कि यह बहुपक्षीय चुनाव था, जिसमें दो सीटों के लिए चार उम्मीदवार खड़े थे.



भारत को गुप्त और इन देशों को मौखिक मतदान से चुना गया


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारत को गुप्त मतदान के जरिये चुना गया जबकि अर्जेंटीना, सिएरा लियोन, स्लोवेनिया, यूक्रेन, यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ तंजानिया और अमेरिका को मौखिक मतदान (बगैर मतपत्र) से चुनाव गया.


क्या है संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी समिति? 


इस निकाय में संयुक्त राष्ट्र के 24 सदस्य देश शामिल होते हैं, जिन्हें एक समान भौगोलिक वितरण के आधार पर यूएन इकोनॉमिक और सोशल काउंसिल की ओर से चुना जाता है. इसके सदस्यों में पांच अफ्रीकी देश, एशिया-प्रशांत क्षेत्र से चार, पूर्वी यूरोप से चार, लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र से चार और पश्चिम यूरोप से सात देश शामिल होते हैं.


यह अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकीय गतिविधियों के लिए शीर्ष निर्णय लेने वाला निकाय है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यान्वयन समेत सांख्यिकीय मानकों की स्थापना और अवधारणाओं और तरीकों के विकास के लिए जिम्मेदार है.


यह भी पढ़ें- Tejas Fighter Jet: 'मील का पत्थर...', तेजस ट्रेनर एयरक्राफ्ट ने भरी सफल उड़ान तो HAL ने ऐसे की तारीफ, देखें वीडियो