Operation Ajay: इजरायल से भारतीयों को सुरक्षित लेकर दिल्ली लौटी दूसरी फ्लाइट, 235 लोगों की हुई स्वदेश वापसी
Operation Ajay News: भारत ने इजरायल से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए 'ऑपरेशन अजय' की शुरुआत की है. इसके तहत दूसरी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई है.
![Operation Ajay: इजरायल से भारतीयों को सुरक्षित लेकर दिल्ली लौटी दूसरी फ्लाइट, 235 लोगों की हुई स्वदेश वापसी India Evacuation Operation Ajay Second Flight 235 Indians in Delhi Israel Hamas War Operation Ajay: इजरायल से भारतीयों को सुरक्षित लेकर दिल्ली लौटी दूसरी फ्लाइट, 235 लोगों की हुई स्वदेश वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/14/b94646d4db3a596c04253e8846fadb0a1697247331524837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Evacuation Operation: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से भारत वहां मौजूद अपने नागरिकों के लिए चिंतित है. इजरायल से भारतीय नागरिकों की सकुशल वापसी के लिए भारत ने 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया है. इस निकासी ऑपरेशन के तहत इजरायल से भारतीयों का दूसरा बेड़ा दिल्ली पहुंच गया है. 235 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान दिल्ली पहुंचा है. नागरिकों के स्वागत के लिए विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह एयरपोर्ट पर मौजूद हैं.
भारतीय नागरिकों के दूसरे बैच में दो नवजात समेत 235 नागरिक शामिल रहे. इन्हें शुक्रवार (13 अक्टूबर) को सुरक्षित बाहर निकाला गया था. स्थानीय समय के मुताबिक, रात 11 बजे इजरायल से विमान ने उड़ान भरी. इससे एक दिन पहले ही 212 भारतीयों को विशेष विमान के जरिए भारत लाया गया. भारत ने गुरुवार को ऑपरेशन अजय का ऐलान किया. इसका मकसद इजरायल में रहने वाले भारतीयों की सकुशल वापसी है. इस ऑपरेशन के जरिए सिर्फ उन्हीं लोगों को इजरायल से लाया जा रहा है, जो वहां से आने को इच्छुक हैं.
शनिवार को भी जारी रहेगा ऑपरेशन
इजरायल में मौजूद भारतीय दूतावास ने बताया है कि शनिवार (14 अक्टूबर) को भी भारतीय नागरिकों की निकासी प्रक्रिया जारी रहने वाली है. दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'दूतावास ने आज विशेष उड़ान के लिए रजिस्टर्ड भारतीय नागरिकों के अगले बैच को ईमेल कर दिया है. बाद की उड़ानों के लिए अन्य रजिस्टर्ड लोगों को संदेश भेजा जाएगा.' यात्रियों का चयन 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर किया जा रहा है. इसके लिए यात्रियों को दूतावास के डाटाबेस में अपनी जानकारी फीड करवानी होती है.
इजरायल में कितने भारतीय रहते हैं?
इजरायल में रहने वाले भारतीयों की तादाद 18000 है. इनमें से ज्यादातर छात्र, आईटी प्रोफेशनल्स, हीरा व्यापारी शामिल हैं. भारत लौट रहे लोगों को वापस लाने का खर्चा खुद सरकार उठा रही है. भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि हमास ने गाजा पट्टी की तरफ से इजरायल पर हमला बोल दिया. इजरायल से ऊपर न सिर्फ मिसाइलों से हमला किया गया, बल्कि जमीनी घुसपैठ भी की गई. इजरायल और हमास के बीच पिछले एक हफ्ते से युद्ध चल रहा है.
यह भी पढ़ें: हमास का हमला, इजरायल की एयरस्ट्राइक, धूल में तब्दील होता गाजा...20 प्वाइंट्स में जानें एक हफ्ते का हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)