नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. एविएशन रेग्युलेटर DGCA ने कहा कि पैसेंजर इंटरनैशनल फ्लाइट 31 जुलाई तक के लिए कैंसल कर दी गई है. हालांकि कुछ सिलेक्टेड रूट पर इसकी अनुमति दी जा सकती है. यह केस-टू-केस डिसाइड किया जाएगा.


इससे पहले 26 जून को डीजीसीए ने सर्कुलर जारी कर कहा था कि 15 जुलाई तक इंटरनैशनल फ्लाइट की सेवा बंद रहेगी.कोरोना महामारी के बीच 23 मार्च से इंटरनैशनल फ्लाइट और 25 मार्च से डमेस्टिक फ्लाइट की सेवा बंद की गई थी. दो महीने बाद 25 मई को डमेस्टिक फ्लाइट की सेवा शुरू की गई. अभी वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया फ्लाइट की मदद से विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है.


उल्लेखनीय है कि विश्व स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण ने दुनिया में भयावह रूप ले लिया जा रही है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों संख्या ने कल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार को दुनियाभर में 1.97 लाख नए कोरोना मरीज सामने आए थे, शुक्रवार को दो लाख से भी ज्यादा नए मरीज आए हैं. इस तरह पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.


यहां पढ़ें


आज से आम लोगों के लिए खुलेगी दिल्ली की जामा मस्जिद, इन हिदायतों पर करना होगा अमल


दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 94,000 के पार, कंटेन्मेंट जोन के बाहर भी एंटीजेन टेस्ट शुरू