S Jaishankar Attack on Pakistan: आतंकवाद के मसले पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए शुक्रवार (30 दिसंबर) को कहा कि भारत को बातचीत की मेज पर लाने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल हथियार के तौर पर नहीं किया जा सकता. जयशंकर ने साइप्रस (Cyprus) दौरे में भारतीय प्रवासियों से बातचीत के दौरान कहा कि जो आतंकवाद को हथियार बनाना चाहते हैं वो गलतफहमी में ना रहें.

Continues below advertisement


भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि हम सभी के साथ अच्छे पड़ोसी संबंध चाहते हैं लेकिन आतंकवाद (Terrorism) की वजह से अच्छे पड़ोसी संबंध नहीं हैं.


पाकिस्तान और चीन को दो टूक


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि हम कभी भी बातचीत की मेज पर आने के लिए आतंकवाद को हथियार बनने नहीं देंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सीमाओं पर चुनौतियां हैं. विदेश मंत्री ने कहा, ''कोरोना काल में सीमाओं पर चुनौतियां तेज हो गई हैं और सभी जानते हैं कि आज चीन के साथ हमारे संबंधों की स्थिति सामान्य नहीं है. हम वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को एकतरफा बदलने के किसी भी प्रयास के लिए सहमत नहीं होंगे, इसलिए विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर हम दृढ़ हैं.'' 


भारतीय प्रवासियों को लेकर क्या बोले विदेश मंत्री?


एस जयशंकर ने कहा, ''विदेशों में रहने वाले भारतीय मातृभूमि के लिए ताकत का एक बड़ा स्रोत हैं. जितने अधिक भारतीय बाहर जाते हैं, वैश्विक कार्यस्थल बढ़ता जाता है. अब जब इतनी बड़ी संख्या में लोग विदेशों में रहते हैं और भारत को होने वाले फायदे हमें कई तरह से दिखाई दे रहे हैं तो बड़ा सवाल यह उठता है कि भारत का दायित्व क्या है? भारत का दायित्व वास्तव में उनकी देखभाल करना है, विशेष रूप से सबसे कठिन परिस्थितियों में बेहतर क्षमता के साथ उनकी देखभाल करना है.'' 


साइप्रस दौरे पर विदेश मंत्री


भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि आपने पिछले सात या आठ सालों में देखा है, जहां भी भारतीय कठिनाई में रहे हैं, भारत सरकार मजबूती के साथ खड़ी रही है. साइप्रस दौरे में उन्होंने विदेश मंत्रालय में अपने 40 वर्षों के अनुभव का भी जिक्र किया. बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 29 दिसंबर से तीन जनवरी तक साइप्रस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर हैं.


ये भी पढ़ें:


कोरोना पर किरकिरी के बीच चीन ने बदला विदेश मंत्री, वांग यी की जगह लेंगे चिन गैंग