India External Affairs Minister: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्वीडन में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की और यूरोपीय संघ (EU) और हिंद-प्रशांत मंत्रिस्तरीय मंच (EIPMF) के लिए स्टॉकहोम की अपनी यात्रा के दौरान भारत में जारी बदलावों के बारे में बात की.
एस जयशंकर ने नॉर्डिक देश की राजधानी स्टॉकहोम में भारतीय प्रवासियों से बातचीत करते हुए एक लोकप्रिय हिंदी मुहावरे का इस्तेमाल किया तो वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट गई. विदेश मंत्री ने कहा, "मैं नहीं जानता कि आप में से कितने लोग हिंदी का अनुसरण करते हैं… लेकिन आप जानते हैं, हिंदी में एक शब्द है, जिसमें कहा जाता है, आपके मुंह में घी-शक्कर (आप जो कह रहे हैं, आशा है कि यह सच हो)." एस जयशंकर ने जैसा ही ये बात कही, वहीं मौजूद सभी लोग हंसते हुए ताली बजाने लगे.
स्वीडन के तीन दिवसीय दौरे पर
जयशंकर यूरोपीय संघ हिंद-प्रशांत मंत्रिस्तरीय मंच में शामिल होने के लिए स्वीडन के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. विदेश मंत्री ने रविवार (14 मई) की शाम को ट्वीट किया, "स्वीडन में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करके खुशी हुई. हम अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, ऐसे में मैंने उन्हें हमारे द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में हुई प्रगति से अवगत कराया."
भारत में जारी बदलावों के बारे में बात
उन्होंने कहा, "स्वीडन का ईयू के सदस्य, एक नॉर्डिक साझेदार और एक साथी बहुपक्षवादी देश के रूप में महत्व है. हमने भारत में जारी उन बदलावों के बारे में बात की, जो हमारी वैश्विक उपस्थिति को बढ़ाते हैं और विदेशों में भारतीयों के लिए अवसर पैदा करते हैं."
जयशंकर की टोबियास बिलस्ट्रॉम से बातचीत
इससे पहले जयशंकर ने स्वीडन के अपने समकक्ष टोबियास बिलस्ट्रॉम के साथ रविवार को चर्चा की. इस दौरान हिंद-प्रशांत, यूरोप की सामरिक स्थिति तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम मुक्त करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया.
विदेश मंत्री के तौर पर जयशंकर की यह पहली स्वीडन यात्रा है. जयशंकर ऐसे समय में यह यात्रा कर रहे हैं, जब भारत और स्वीडन अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 साल पूरे कर रहे हैं. स्वीडन वर्तमान में ईयू परिषद की अध्यक्षता कर रहा है.
जयशंकर ने स्वीडन के रक्षा मंत्री पॉल जॉनसन से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
ये भी पढ़ें: Indigo Flight: इंडिगो की फ्लाइट में महिला केबिन क्रू के साथ बदतमीजी, आरोपी को किया पुलिस के हवाले