भारत ने सबसे तेजी से लगाए 14 करोड़ कोविड-19 रोधी टीके, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
भारत सबसे तेजी से 14 करोड़ कोविड रोधी टीकों की खुराक लगाने वाला देश बन गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ने जानकारी देते हुए बताया कि महज 99 दिनों में इसको अंजाम दिया गया.
![भारत ने सबसे तेजी से लगाए 14 करोड़ कोविड-19 रोधी टीके, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी India fastest 14 million covid 19 anti vaccines Ministry of Health gave information भारत ने सबसे तेजी से लगाए 14 करोड़ कोविड-19 रोधी टीके, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/24/3d4c6eff57782785ab145bec250d08b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत दुनिया में अपने नागरिकों को सबसे तेजी से 14 करोड़ कोविड रोधी टीकों की खुराक लगाने वाला देश बन गया है. महज 99 दिनों में इसे अंजाम दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को यह जानकारी दी गई.
मंत्रालय ने सुबह सात बजे तक की शुरुआती रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि देश में हुए कुल टीकाकरण में से 58.83 प्रतिशत टीके आठ राज्यों – महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल- में लगाए गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि अब तक देश भर में 20,19,263 सत्रों में कुल 14,09,16,417 टीके की खुराक दी गईं.
92,90,528 स्वास्थ्यकर्मियों को लगी टीके की पहली खुराक
इसमें कहा गया कि इनमें 92,90,528 स्वास्थ्यकर्मियों और 1,19,50,251 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है जबकि 59,95,634 स्वास्थ्यकर्मियों और 62,90,491 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है.
4,96,55,753 वरिष्ठ नागरिकों को लगी टीके की पहली खुराक
वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो 4,96,55,753 को पहली खुराक लग चुकी है जबकि 77,19,730 वरिष्ठ नागरिकों को दूसरी खुराक भी लग चुकी है. वहीं 45 से 60 साल आयुवर्ग के 4,76,83,792 लोगों को टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है जबकि ऐसे 23,30,238 लोग दूसरी खुराक भी लगवा चुके हैं.
टीके की 25 लाख से ज्यादा खुराक बीते 24 घंटों के दौरान दी गई- मंत्रालय
मंत्रालय ने रेखांकित किया, “एक अन्य महत्वपूर्व उपलब्धि यह है कि भारत 14 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचने वाला देश बन गया है. भारत ने यह महज 99 दिनों में किया है.” मंत्रालय के मुताबिक टीके की 25 लाख से ज्यादा खुराक बीते 24 घंटों के दौरान दी गई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)