नई दिल्ली: देश की पहली चालक रहित मेट्रो अब राजधानी दिल्ली की मजेंटा लाइन पर कल से रफ्तार भरने को तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर देश की पहली ड्राइवर लेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. यही नहीं पीएम मोदी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) सेवा की शुरुआत भी करेंगे.


दिल्ली मेट्रो अपनी इस पहल के साथ  विश्व के उन सात मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो जाएगी जहां बिना ड्राइवर ट्रेन चलाई जा रही है. बिना ड्राइवर वाली ट्रेनें पूर्णतया स्वचालित होंगी, जिनमें कम से कम मानव हस्तक्षेप की आवश्यकता होगी. मेट्रो में एक सहायक तैनात किया जाएगा जो चालक नहीं होगा बस केवल लोगों की सहायता के लिए मौजूद रहेगा.


स्वचालित मेट्रो होने के कारण इस में समय कम लगेगा, साथ ही साथ ह्यूमन एरर होने की संभावना भी कम हो जाती है. इसके बाद आगे भी मेट्रो द्वारा इस प्रोजेक्ट को व्यापक करने की कोशिश जाएगी. 37 किलोमीटर पर लंबी मजेंटा लाइन शुरुआत से चालक रहित फीचर के साथ लॉन्च हुई थी जिसके बाद अब उसे पूरी तरह से चालक रहित किया जा रहा है. इसके बाद पिंक लाइन को भी जल्द चालक रहित किया जाएगा.


सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ना केवल चालक रहित मेट्रो की शुरुआत करेंगे बल्कि नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की भी शुरुआत करेंगे जो  एयरपोर्ट मेट्रो पर पूरी तरह संचालित होने वाला नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड भी प्रमुख उपलब्धि है. डेबिट कार्ड धारक कोई भी व्यक्ति उस कार्ड के इस्तेमाल से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा कर सकेगा. यह सुविधा वर्ष 2022 तक संपूर्ण दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर उपलब्ध हो सकेगी. इसका फायदा यह होगा कि एक ही कार्ड से यात्री देश के किसी भी शहर की मेट्रो में सफर कर सकेंगे.


हाल में ही दिल्ली मेट्रो के ऑपरेशन को दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने अपने परिचालन के 18 साल पूरे हुए हैं. चालक रहित मेट्रो के परिचालन के ट्रायल व मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की ओर से सुरक्षा मानकों की जांच के बाद 28 दिसंबर से यह सुविधा शुरू करने का फैसला किया गया है. मजेंटा लाइन के बाद 58 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) कॉरिडोर पर चालक रहित मेट्रो का परिचालन होगा.


सिंघु बॉर्डर पहुंचे सीएम केजरीवाल, कहा- किसी भी केंद्रीय मंत्री को किसानों के साथ खुली बहस की चुनौती देता हूं