नई दिल्ली: देश की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य का सोमवार देर रात निधन हो गया. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है. खबरों की माने तो कंचन काफी समय से बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.
बता दें कि कंचन 1973 बैच की महिला आईपीएस अफसर थी. उन्होंने साल 2004 में उत्तराखंड पुलिस की महानिदेशक बनकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद वह 31 अक्टूबर 2007 को पद से सेवानिवृत्त हुईं. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने राजनीति में भी अपना भविष्य आजमाया था. वह 2014 के लोकसभा में चुनाव लड़ीं. वे आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट से उत्तराखंड के हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीदवार थीं, हालांकि वो जीत नहीं पाईं.
कंचन के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि दुखी हूं कि देश की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन हो गया है. वह सेवानिवृत्त होने के बाद सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहीं और अपने अंतिम सांस तक देश की सेवा की. हमें उनकी याद आएगी.
यह भी देखें