Man Urinating In Air India Flight: एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में पेशाब करने का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पेरिस से दिल्ली आ रहे विमान में शख्स ने महिला यात्री के कंबल में पेशाब कर दिया. इस मामले में एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि पुरुष यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि उसने लिखित माफी मांग ली है.


उधर 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में हुई इसी तरह की घटना पर एअर इंडिया ने नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को अपना जवाब भेज दिया है. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि एअर इंडिया ने चार जनवरी के नोटिस पर गुरुवार को डीजीसीए को जवाब भेजा. इसमें 26 नवंबर को एयर इंडिया की उड़ान संख्या 102 में हुई घटना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है.


इन घटनाओं पर 10 बड़ी बातें



  1. पीटीआई के मुताबिक, पेरिस से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह करीब 9:40 पर दिल्ली में लैंड हुई थी. पूरे मामले को लेकर एयरपोर्ट सिक्योरिटी को बताया गया कि पुरुष यात्री ने शराब पी हुई थी और वह केबिन क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था. फिर उसने नशे में महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था. 

  2. ये घटना 6 दिसंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 142 में हुई थी. एयर इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी को दिल्ली में CRPF ने पकड़ा, लेकिन दोनों पैसेंजर में समझौता होने के बाद पुरुष यात्री को छोड़ दिया गया था. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि सिक्योरिटी को ये जानकारी मिली थी कि पुरुष यात्री शराब के नशे में है.

  3. पीटीआई के मुताबिक, विमान के पायलट ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण को इस मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया था. आरोपी के माफी मांगने के बाद उसके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई थी. अधिकारियों ने गुरुवार (5 जनवरी) को यह जानकारी दी.

  4. महिला यात्री ने शुरुआत में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन उसने पुलिस केस दर्ज कराने से इनकार कर दिया. जिसके बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने पेशाब करने वाले यात्री को इमिग्रेशन और कस्टम से जुड़ी औपचारिकताओं के बाद जाने दिया.

  5. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने पीटीआई को बताया, "आरोपी के लिखित माफी मांगने के बाद दोनों यात्रियों के बीच आपसी समझौता हो गया था. जिसके बाद आरोपी को जाने दिया गया था." यह पता नहीं चल पाया है कि यात्री किस श्रेणी में यात्रा कर रहे थे.

  6. 26 नवंबर को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में हुई इस तरह की घटना पर डीजीसीए ने नाराजगी जताई है. डीजीसीए ने कहा, "एयरलाइन का आचरण गैर पेशेवर प्रतीत होता है, जिसके कारण प्रणालीगत विफलता हुई है." डीजीसीए ने 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में पेशाब करने की घटना के लिए एयर इंडिया के अधिकारियों, चालक दल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

  7. न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में यूरीनेट करने की घटना पर डीजीसीए ने पूछा, "ड्यूटी में लापरवाही के लिए एयर इंडिया के अधिकारियों, चालक दल के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए?" वहीं, एयर इंडिया ने डीजीसीए को बताया कि उसके कर्मचारियों ने शिकायत इसलिए नहीं की थी, क्योंकि उन्हें लगा कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.

  8. एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी शख्स को पकड़ने के लिए कई टीमें भेजीं थीं, लेकिन वह फरार हो गया था. वहीं, डीजीसीए ने पूछा है कि उनके कर्तव्यों में लापरवाही के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए? डीजीसीए ने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह सामने आता है कि विमान में अनियंत्रित यात्रियों को संभालने से संबंधित प्रावधानों का अनुपालन नहीं किया गया.

  9. एयर इंडिया ने डीजीसीए से कहा, "मुंबई के एक कारोबारी की ओर से महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब किए जाने के मामले में उसके कर्मचारियों ने संबंधित कानूनी कदम इसलिए नहीं उठाए थे, क्योंकि ऐसा लगा था कि दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता हो गया और महिला ने कार्रवाई के लिए अपना प्रारंभिक अनुरोध वापस ले लिया था."

  10. 26 नवंबर वाली घटना में आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शंकर मिश्रा अमेरिका की एक कंपनी में भारत चैप्टर का उपाध्यक्ष है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "मिश्रा मुंबई के रहने वाले हैं. हमने अपनी टीम को उनके ज्ञात ठिकानों पर मुंबई भेजा था लेकिन वह फरार हैं. हमारी टीम उनकी तलाश कर रही है."


ये भी पढ़ें-Mayor Election 2023: एमसीडी मेयर चुनाव से पहले एलजी के इन दो फैसलों ने दिल्ली में मचा दी हलचल, समझें पूरा विवाद