S Jaishankar Egypt Visit: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) मिस्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. शनिवार (15 अक्टूबर) को वो मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विदेश नीति के क्षेत्र में प्रतिष्ठित हस्तियों से मुलाकात की. मिस्र (Egypt) दौरे के दौरान वो अफ्रीकी देश और भारत के बीच गठजोड़ को मजबूत बनाने के नये रास्तों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक जयशंकर की विदेश मंत्री के रूप में मिस्र की ये पहली यात्रा है. वे 15 से 16 अक्टूबर तक मिस्र की यात्रा पर रहेंगे.


विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मिस्र की अपनी यात्रा के दौरान एस जयशंकर अपने समकक्ष सामेह शौकरी के साथ आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करेंगे.


जयशंकर ने प्रतिष्ठित हस्तियों से की मुलाकात


मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचने के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) ने ट्वीट किया, ''मेरी काहिरा यात्रा की शानदार शुरुआत हुई. विदेश नीति के क्षेत्र में प्रतिष्ठित हस्तियों से मुलाकात की. क्षेत्रीय और वैश्विक राजनीति में हमारे संबंधों और अंतर्दृष्टि के लिए उनके समर्थन के लिए उनका धन्यवाद.''






भारतीय समुदाय के साथ भी करेंगे चर्चा


विदेश मंत्रालय के मुताबिक एस जयशंकर मिस्र में छात्रों सहित भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भी चर्चा करेंगे. इसके अलावा को मिस्र-भारतीय कारोबारी समुदाय के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जयशंकर की मिस्र यात्रा से द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा करने और मिस्र के नेतृत्व के साथ आपसी हितों से जुड़े सभी मुद्दों के बारे में चर्चा करने का अवसर मिलेगा. इस यात्रा से सहयोग को गहरा बनाने और द्विपक्षीय गठजोड़ के नये रास्ते तलाशने का मौका मिलेगा.


अफ्रीका में मिस्र भारत का सबसे बड़ा कारोबारी 


विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने गुरुवार (13 अक्टूबर) को कहा था कि भारत (India) और मिस्र (Egypt) के बीच गर्मजोशी भरे दोस्ताना संबंध है, जो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से जुड़े हैं. दोनों देश इस साल अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. जी-20 की 2022-23 समिट में भारत की अध्यक्षता के दौरान मिस्र को ‘अतिथि देश’ के रूप में आने का न्योता दिया गया है.


अफ्रीका में मिस्र भारत का सबसे बड़ा कारोबारी सहयोगी है और इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय कारोबार, वाणिज्य और निवेश पर खास फोकस रहेगा. वित्त वर्ष 2021-22 में भारत-मिस्र द्विपक्षीय कारोबार रिकार्ड 7.26 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है.


ये भी पढ़ें:


ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 107वें स्थान पर खिसका भारत, विपक्ष के निशाने पर आई सरकार, लालू यादव ने कहा- 'अमृतकाल का भौकाल'


Germany Mosque: जर्मनी की सबसे बड़ी मस्जिद में पहली बार हुई लाउडस्पीकर के साथ सामूहिक नमाज