India On Organisation Of Islamic Cooperation: भारत ने इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के राम नवमी पर कई राज्यों में हुई हिंसा को लेकर दिए बयान पर मंगलवार (4 अप्रैल) को तीखी प्रतिक्रिया दी. विदेश मंत्रालय ने ओआईसी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि यह उनकी सांप्रदायिक सोच दिखाता है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरंदिम बागची ने कहा, ''हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. ओआईसी सेक्रेटेरिएट का बयान उनके कम्युनल माइंडसेट और भारत विरोधी एजेंडा को दिखाता है.'' दरअसल ओआईसी ने रामनवमी में शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा को मुस्लिमों पर संगठित हमला बताया था.
ओआईसी ने क्या कहा था?
ओआईसी ने कहा था कि ओआईसी जनरल सेक्रेटेरिएट रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर चिंता में है. मुस्लिम समुदाय को भारत के कई राज्यों में राम नवमी की शोभा यात्रा के दौरान निशाना बनाया गया. बिहार शरीफ में 31 मार्च को मदरसे को जला दिया गया.
'इस्लामोफोबिया है'
ओआईसी ने रामनवमी के दौरान हुई हिंसा को भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया (इस्लाम के प्रति पूर्वाग्रह) का उदाहरण बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. संगठन ने साथ मुस्लिमों के अधिकार और सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा.
बता दें कि पश्चिम बंगाल, बिहार महाराष्ट्र और गुजरात सहित कई राज्यों में हिंसा हुई थी. इस दौरान उपद्रवियों ने आगजनी की और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. हिंसा को और बढ़ने से रोकने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिए. कई जगहों पर धारा 144 भी लगाई गई थी.
ये भी पढ़ें- 'राम नवमी जुलूस पर रोक नहीं लेकिन...', ममता बनर्जी ने BJP को दी चेतावनी, कहा- रमजान का ध्यान रहे