Nitasha Kaul Entry Ban: यूनाइटेड किंगडम (UK) की प्रोफेसर निताशा कौल को भारत में नहीं प्रवेश करने देने को लेकर केंद्र सरकार ने गुरुवार (29 फरवरी, 2024) को कहा कि ये हमारा संप्रभु  फैसला है.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ''यूके की नागरिक (निताशा कौल) भारत में 22 फरवरी कोआई थीं. आप जानते हैं कि विदेशी नागरिक को देश में प्रवेश देना या नहीं, ये संप्रभु निर्णय है.''


दरअसल, निताशा कौल ने हाल ही में बताया था कि कर्नाटक सरकार के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत में प्रवेश नहीं करने दिया गया. उन्होंने कहा था कि कर्नाटक सरकार के निमंत्रण पर 24 और 25 फरवरी को हुए दो दिवसीय ‘संविधान और राष्ट्रीय एकता सम्मेलन-2024’ में भाग लेने के लिए उन्हें भारत में प्रवेश करने से रोक दिया गया था. 






निताशा कौल ने क्या कहा?
निताशा कौल ने इसको लेकर निमंत्रण पत्र की फोटो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा था, ''लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों पर बोलने के लिए भारत में प्रवेश से रोक दिया गया है.'' 






उन्होंने आगे कहा, ''मुझे कर्नाटक सरकार (कांग्रेस शासित राज्य) ने सम्मानित प्रतिनिधि के रूप में एक सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था लेकिन केंद्र सरकार ने मुझे प्रवेश की अनुमति देने से मना कर दिया. मेरे सभी दस्तावेज और ब्रिटेन का मौजूदा पासपोर्ट वैध हैं.''


ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A से अलग हुई PDP की राह? ट्वीट कर बताया अकेले चुनाव लड़ने की खबर के पीछे का सच