India-France Commit On Plastic Pollution: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 जुलाई) को अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत पेरिस पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. शुक्रवार (14 जुलाई) को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत की.


इस बीच विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, भारत और फ्रांस ने सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों से होने वाले प्रदूषण को खत्म करने की प्रतिबद्धता जताई है. इसमें कहा गया कि कूड़े-कचरे वाले प्लास्टिक कचरे से होने वाला प्रदूषण एक ग्लोबल एनवायरमेंटल इश्यू है, जिसका तुरंत समाधान किया जाना चाहिए. इसका सामान्य रूप से इकोसिस्टम और विशेष रूप से मरीन इकोसिस्टम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.


प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने की दिशा में हुई प्रगति
यूएन एनवायरमेंटल प्रोग्राम यूएनईपी के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट को आमतौर पर फेंकने से पहले एक बार उपयोग किया जाता है, जिसमें फूड पैकेजिंग, बोतल, स्ट्रॉ, कंटेनर, कप, कटलरी और शॉपिंग बैग्स शामिल हैं. बयान में कहा गया कि वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने की दिशा में प्रगति हुई है.


विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, विशेष रूप से भारत और फ्रांस में सिंगल यूज वाले प्लास्टिक उत्पादों की खपत को कम करने और वैकल्पिक समाधानों पर विचार करने की आवश्यकता है. दोनों देशों ने कहा कि सिंगल यूज वाले प्लास्टिक उत्पादों को पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए और उनके स्थान पर दोबारा इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग करना चाहिए.


दोनों देशों के बीच हुए कई समझौते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13-14 जुलाई की दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर इंजन, स्ट्रेटेजिक एरिया, स्पेस साइंस सहित कई समझौते हुए. भारत और फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस के रक्षा संबंध के बारे में पीएम मोदी ने कहा था कि फ्रांस ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत में एक महत्वपूर्ण भागीदार है... चाहे वह पनडुब्बी हो या नौसैनिक विमान.


यह भी पढ़ें- 'EU की संसद में मणिपुर पर चर्चा लेकिन...' राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- राफेल से मिला बैस्टिल डे परेड का टिकट