साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी बोले, 'भारत और जर्मनी एक दूसरे के लिए बने हैं'
![साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी बोले, 'भारत और जर्मनी एक दूसरे के लिए बने हैं' India Germany Made For Each Other Narendra Modi साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी बोले, 'भारत और जर्मनी एक दूसरे के लिए बने हैं'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/30102440/aaa12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बर्लिन : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत और जर्मनी एक दूसरे के लिए बने हैं. दोनों देशों के बीच 8 बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इस मौके पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने भारत को विश्वसनीय साथी बताया.
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद के मुद्दे पर पीएम मोदी ने सख्त बयान दिया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है औोर इसके साथ ही बहुत बड़ा संकट भी है.
पीएम मोदी ने कहा, ''जर्मनी में स्किल डेवलेपमेंट के लिए काफी काम किया गया है. 'मेक इन इंडिया' के लिए जर्मनी कंपनियों का भारत में स्वागत है.'' इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि फुटबॉल और खेल के क्षेत्र में भारत जर्मनी से मिलकर काम करेगा. मोदी ने कहा कि भारत- जर्मन आर्थिक सहयोग में व्यापक उछाल आया है.
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के बाद कहा कि भारत ने एक विश्वसनीय साझेदार होने की बात साबित की है. हम सहयोग को गहरा करने में सफल हुए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)