कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान ने किया सरेंडर, विंग कमांडर अभिनंदन ने फिर भरी उड़ान, पढे़ं ABPNews पर दिनभर की बड़ी खबरें
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने तीन साल बाद कॉन्सुलर एक्सेस दे दिया है. साथ ही पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन ने 187 दिन बाद आज फिर मिग 21 की उड़ान भरी. पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
1. कुलभूषण जाधव मामले में भारत के सामने पाकिस्तान को झुकना पड़ा है. वहां जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने कॉन्सुलर एक्सेस दे दिया है. आज इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के अधिकारी गौरव अहलूवालिया की ने कुलभूषण जाधव से मुलाकात की. आईसीजे ने पाकिस्तान को आदेश दिया था कि उसे कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस मुहैया कराना होगा जिसके बाद अब पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को मिलने की अनुमति दी. https://bit.ly/2kdDcRK
2. भारत सरकार ने वरिष्ठ राजनयिक अजय बिसारिया के नेतृत्व में एक टीम जिनेवा के लिए भेजी है जो संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कश्मीर मुद्दे को लेकर अपना पक्ष रखेगी. कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पहुंचा है और पाकिस्तान के इसी प्रयास को रोकने के लिए भारत का यह डेलिगेशन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. https://bit.ly/2lzlV5q
3. चंद्रयान-2 मिशन को बड़ी कामयाबी मिली है. इसरो ने आज 1 बजकर 15 मिनट पर चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर से ‘विक्रम’ लैंडर को सफलतापूर्वक अलग किया. ‘विक्रम’ लैंडर सात सितंबर को तड़के डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच चंद्रमा की सतह पर पहुंचेगा. इसरो का यह अब तक का सबसे जटिल और सबसे प्रतिष्ठित मिशन है. यदि सब कुछ सही रहता है तो रूस, अमेरिका और चीन के बाद भारत, चांद की सतह पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करने वाला चौथा देश बन जाएगा. https://bit.ly/2kpVj6L
4. कश्मीर के मुद्दे पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों लगातार युद्ध की बात कर रहे हैं. कल ही उन्होंने कहा कि अगर दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच युद्ध हुआ तो यह सिर्फ दो क्षेत्रों तक सीमित नहीं रहेगा, इसके पूरे क्षेत्र में खतरनाक परिणाम हो सकते हैं. https://bit.ly/2kpWovl
5. जियो फाइबर के लॉन्च से पहले एयरटेल ने एक और बड़ा कदम उठाया है. एयरटेल ने अपने इंटरनेट टीवी बॉक्स के साथ नेटफ्लिक्स और एटरटेल एक्सस्ट्रीम एप का सब्सक्रिप्शन फ्री देने का फैसला किया है. इस ऑफर के तहत एक महीने के लिए यूजर्स को नेटफ्लिक्स का 500 रुपये का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा, जबकि एक्सस्ट्रीम एप में यूजर्स को 1200 रुपये का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. https://bit.ly/2lUakhM
पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन ने 187 दिन बाद फिर भरी मिग 21 की उड़ान, देखें https://bit.ly/2kpF75v
IAS, IPS और IFS ऑफिसर बनने की क्या है योग्यता और कितनी मोटी मिलती है सैलरी https://bit.ly/2lW6jJP
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.