Omicron in India: देश में ओमिक्रोन के मामले हुए 200, इन दो राज्यों में हैं आधे से ज्यादा केस, जानिए पूरे आंकड़े
Omicron Variant Cases in India: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry Of Health And Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में Omicron Variant के अबतक 200 मामले सामने आए हैं.
Omicron Cases State Wise Update: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. सामान्य तौर पर हर दिन किसी न किसी राज्य से ओमिक्रोन के नए मामले सामने आ रहे हैं. अब तक देश में ओमिक्रोन संक्रमण के 200 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्र और राज्य की सरकारें कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर काफी गंभीर है और इस दिशा में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. टीकाकरण अभियान की स्पीड बढ़ा दी गई है. वहीं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से पहले विशेष सावाधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि देश के कई राज्यों में लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं.
किस राज्य में कितने 'ओमिक्रोन' के मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry Of Health And Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के अबतक 200 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में नए वेरिएंट से संक्रमण की संख्या बढ़कर 54 तक पहुंच गई है. आइए जानते हैं कि किस राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के कितने मामले सामने आए हैं.
भारत में ओमिक्रोन के कुल मामले- 200
महाराष्ट्र- 54
दिल्ली- 54
तेलंगाना- 20
कर्नाटक-19
राजस्थान-18
केरल -15
गुजरात-14
उत्तर प्रदेश-2
आंध्र प्रदेश- 1
चंडीगढ़-1
तमिलनाडु-1
प. बंगाल-1
देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों की वजह से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और महामारी की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. हालांकि इस बीच
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया (Mansukh Mandaviya) ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि देश ओमिक्रोन वेरिएंट से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन निर्माण क्षमता को बढ़ाया जाएगा ताकि इस नए वेरिएंट के संक्रमण से सुरक्षा मिल सके. स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को राज्यसभा को सूचित करते हुए कहा कि किसी भी संकट को कम करने के लिए दवा और ऑक्सीजन का बफर स्टॉक तैयार किया गया है और राज्यों को 48,000 वेंटिलेटर वितरित किए गए हैं. फिलहाल टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं.