दुनिया के मुकाबले भारत में कम हुईं कोरोना से मौत, भारत में प्रति दस लाख 48 मौत जबकि वैश्विक औसत 110
भारत में अन्य देशों की तुलना में सबसे कम कोविड केस फैटलिटी रेट्स (CFR) है. जबकि वैश्विक सीएफआर दर अनुसार 3.3% है, वहीं भारत में 1.76% है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 लाख के पार हो गई है. अब तक कुल 37,69,523 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है, वहीं इस से अब तक 66,333 मरीजों की जान जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 8,01,282 है.
इस बीच राहत की बात ये है की संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 29,01,908 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट 76.98% हो गया है. वहीं संक्रमण से मृत्यु दर में लगातार गिरावट हो रही है. भारत में संक्रमण से मृत्यु दर 1.75% है.
कोविड फैटलिटी रेट्स सबसे कम भारत में अन्य देशों की तुलना में सबसे कम कोविड केस फैटलिटी रेट्स (CFR) है. जबकि वैश्विक सीएफआर दर अनुसार 3.3% है, वहीं भारत में 1.76% है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में प्रति मिलियन आबादी पर संक्रमण से मौत दुनिया में सबसे कम है. कोरोना संक्रमण से मौत में वैश्विक औसत प्रति दस लाख आबादी में 110 मौत है, जबकि भारत में प्रति दस लाख आबादी पर ये 48 मौत है.
वहीं अन्य देश जैसे यूके में 611, ब्राज़ील में 576, यूएस में 570, मेक्सिको में 505, कोलंबिया में 393, ईरान में 257, साउथ अफ्रीका में 240 और रूस में 119 की मौत हुई प्रति दस लाख की आबादी में. इन देशों के मुकाबले भारत में कोरोना संक्रमण से कम मौत हुई है प्रति दस लाख की आबादी में. भारत में पिछले 24 घंटे में 78357 नए मामले सामने आए, 1045 मरीजों की मौत हुई और 62026 मरीज ठीक हुए.
ये भी पढ़ें- अमेरिका-ब्राजील में 1 करोड़ हुए कोरोना संक्रमित, 3.11 लाख की मौत, 24 घंटे में आए 83 हजार मामले देश में फिर 78 हजार से ज्यादा आए नए कोरोना मामले, संक्रमितों की संख्या 37 लाख पार, 66 हजार से ज्यादा मौत