एक्सप्लोरर

कोरोना से भारत में प्रति एक लाख आबादी पर एक व्यक्ति की मौत, जबकि वैश्विक औसत 6.04

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने से कहा, हम मृत्युदर को कम रखने पर काम कर रहे हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़ना इतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना अहम मृत्युदर का कम रहना है.

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना से भारत में प्रति एक लाख आबादी में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि इसका वैश्विक औसत 6.04 है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या आज 14 हजार से अधिक हो गई है. देश में लगातार चौथे दिन संक्रमण के 14 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र के बाद संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 66,602 हो गई है.

मंत्रालय ने देश में इस महामारी से होने वाली मौत की दर कम रहने का श्रेय मामलों का समय पर पता लगाए जाने, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का व्यापक स्तर पर पता लगाने और कारगर चिकित्सा प्रबंध को दिया है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कुल 2 लाख 48 हजार 189 लोग ठीक हो चुके हैं. अब भी 1 लाख 78 हजार 14 लोग संक्रमित हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 10,994 रोगी ठीक हुए हैं.

देश में साढे चार लाख पहुंचा आंकड़ा मंगलवार की सुबह आठ बजे तक (पिछले 24 घंटे में) 312 संक्रमित व्यक्तियों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 14,011 हो गई है. वहीं, संक्रमण के 14,933 नए मामले आने के साथ कुल आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 40 हजार 215 पहुंच गया है. दुनियाभर में कोरोना से कुल 4 लाख 72 हाजर 541 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों की संख्या के मामले में भारत आठवें पायदान पर है. अमेरिका में सर्वाधिक 1 लाख 20 हजार 402 लोगों की मौत हुई है.

"संक्रमितों की संख्या बढ़ना महत्वपूर्ण नहीं, मृत्युदर का कम रहनी चाहिए" एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'हम मृत्युदर को कम रखने पर काम कर रहे हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़ना इतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना अहम मृत्युदर का कम रहना है. भारत बड़ी आबादी वाला देश है. इस लिहाज से देखा जाए तो यहां कम आबादी वाले देशों की तुलना में संक्रमितों की संख्या अधिक रहेगी. 22 जून तक 71,37,716 नमूनों की जांच की जा चुकी है. सोमवार को 1,87,223 नमूनों की जांच की गई.'

उन्होंने कहा, 'शुरुआत से ही हमारी कोशिश जल्द से जल्द संक्रमितों की पहचान करके, कोविड-19 संबंधी ढांचा बनाकर, जिला स्तर पर ऑक्सीजन सपोर्ट की उपलब्धता सुनिश्चित कर और नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल को प्रभावी ढंग से लागू करके लोगों की जान बचाने की रही है.'

विश्व स्वास्थ्य संगठन की 22 जून की स्थिति रिपोर्ट 154 का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से ब्रिटेन में प्रति एक लाख आबादी पर 63.13, स्पेन में 60.60, इटली में 57.19, अमेरिका में 36.30, जर्मनी में 27.32, ब्राजील में 23.68 और रूस में 5.62 मौत दर्ज की गईं.

सेना के करीब 3 हजार जवान हुए संक्रमित इस बीच, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और दो अन्य बलों एनएसजी और एनडीआरएफ में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आने के साथ ही इन बलों में संक्रमण के मामले 2,900 के आंकड़े को पार कर गए. इन बलों में कोविड-19 के कारण 23 कर्मियों की मौत हुई है.

सीएपीएफ के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) आते हैं.

देश में अब तक संक्रमण से मौत के कुल 14,011 लोगों की मौत हुई है. इनमे से सबसे अधिक 6,283 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद दिल्ली में 2,233, गुजरात में 1,684, तमिलनाडु में 794, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 569, मध्य प्रदेश में 521 लोगों की मौत हुई है. अब तक संक्रमण के सबसे अधिक, कुल 135,796 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं.

क्या फिर होगा लॉकडाउन? कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने मंगलवार को कहा कि अगर बेंगलुरु में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ते रहे तो शहर में लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. मंत्री ने कहा, 'अगर आने वाले दिनों में भी हालात ऐसे ही रहे तो हमें लॉकडाउन के बारे में सोचना पड़ेगा...अगर मामले तेजी से बढ़े तो विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा कर हमें लॉकडाउन लागू करने पर विचार करना होगा.'

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजधानी में कुछ इलाके सील करने की जगह पूरे शहर को ही 20 दिन के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए.

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘लोगों की जिंदगियों से खेलना बंद करें. कुछ इलाके सील करने से कोई फायदा नहीं होगा. अगर आपको बेंगलुरू के लोगों की चिंता है तो पूरे शहर को 20 दिन के लिए बंद कर दीजिए. नहीं तो बेंगलुरू दूसरा ब्राजील बन जाएगा. अर्थव्यवस्था से अधिक जरूरी लोगों की जिंदगी है.’’ कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 322 नए मामले सामने आए जबकि आठ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 9,721 और मृतकों की संख्या 150 हो गई है. इस अवधि के दौरान 274 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

बिना लक्षण के भी लोग पाए जा रहे संक्रमित केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 141 मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,503 तक पहुंच गई. राज्य में लगातार पांचवें दिन संक्रमण के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों को सावधान किया कि स्थिति ‘गंभीर’ हो रही है. राज्य में संक्रमण के कारण अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 22 हो गयी.

विजयन ने कहा कि 60 लोग आज संक्रमण से ठीक हुए हैं, जबकि वर्तमान में 1,620 मरीजों का इलाज चल रहा है और 1.50 लाख लोगों को निगरानी में रखा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘स्थिति गंभीर हो रही है. ऐसे लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें कोई लक्षण नहीं था.’’

चेन्नई में फिर सख्त लॉकडाउन तमिलनाडु में कोरोना वायरस से 2516 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 39 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 64,603 हो गए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 833 पर पहुंच गया है. इन मरीजों में सबसे ज्यादा 1380 चेन्नई के हैं. इसके बाद चेंगलपेट जिले के 146, तिरूवल्लुर के 156 और कांचीपुरम के 59 मरीज हैं. यह लगातार सातवां दिन है जब प्रदेश में दो हजार से ज्यादा और तीसरे दिन 2500 से अधिक मामले मामले आए हैं . प्रदेश में फिलहाल 28,428 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. मामलों में तेजी के बाद पिछले शुक्रवार से 30 जून तक चेन्नई में फिर सख्त लॉकडाउन लगाया गया है.

देश के दूसरे राज्यों का हाल दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,947 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 66,000 के पार पहुंची, जबकि संक्रमण के कारण 68 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2301 हो गई. ओडिशा में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब 17 हो गई है. चंडीगढ़ में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 415 तक पहुंच गई.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार को आठ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे जिले में इलाजरत मरीजों की संख्या 81 तक पहुंच गई. गुजरात के अहमदाबाद में कोविड-19 के 235 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,386 हो गई. संक्रमण के कारण 15 और लोगों की मौत के साथ, मरने वालों की संख्या 1,363 हो गई.

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी के बीच धार्मिक आयोजनों पर WHO ने जताई चिंता, कहा- इससे वायरस फैलने का खतरा ज्यादा रूस की विक्ट्री डे परेड आज, परेड में एक साथ होंगे भारत और चीन के रक्षा मंत्री मगर नहीं होगी मुलाकात

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'त्योहारों के इस मौसम में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट ही खरीदें', मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने की लोगों से अपील
'त्योहारों के इस मौसम में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट ही खरीदें', मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने की लोगों से अपील
हरियाणा में कांग्रेस के CM चेहरे पर सचिन पायलट का बड़ा दावा, 'पार्टी में लंबे समय से परंपरा है कि...'
हरियाणा में कांग्रेस के CM चेहरे पर सचिन पायलट का बड़ा दावा, बताया क्या है पार्टी की परंपरा
करियर की शुरुआत में इस एक्टर के पास नहीं थे खाने तक के पैसे, करने पड़े थे छोटे-मोटे रोल्स, डायरेक्टर का खुलासा
करियर की शुरुआत में इस एक्टर के पास नहीं थे खाने तक के पैसे, करने पड़े थे छोटे-मोटे रोल्स
ईशान किशन टीम इंडिया से फिर हुए नजरअंदाज? जानें क्यों बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं मिला मौका
ईशान किशन टीम इंडिया से फिर हुए नजरअंदाज? जानें क्यों बांग्लादेश टी20 सीरीज में नहीं मिला मौका
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Hezbollah New Chief: हिजबुल्लाह का नया लीडर बना Hachem Safieddine | Israel | Hassan NasrallahIsrael Lebanon War: Hassan Nasrallah की मौत के बाद इजरायल का बड़ा एक्शन | NetanyahuBihar Rains: नेपाल ने बढ़ाई बिहार की टेंशन...उफान पर कोसी, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा | ABP NewsTop News: 10 बजे की बड़ी खबरें | Hassan Nasrallah | Israel Hezbollah War | Netanyahu | Weather News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'त्योहारों के इस मौसम में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट ही खरीदें', मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने की लोगों से अपील
'त्योहारों के इस मौसम में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट ही खरीदें', मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने की लोगों से अपील
हरियाणा में कांग्रेस के CM चेहरे पर सचिन पायलट का बड़ा दावा, 'पार्टी में लंबे समय से परंपरा है कि...'
हरियाणा में कांग्रेस के CM चेहरे पर सचिन पायलट का बड़ा दावा, बताया क्या है पार्टी की परंपरा
करियर की शुरुआत में इस एक्टर के पास नहीं थे खाने तक के पैसे, करने पड़े थे छोटे-मोटे रोल्स, डायरेक्टर का खुलासा
करियर की शुरुआत में इस एक्टर के पास नहीं थे खाने तक के पैसे, करने पड़े थे छोटे-मोटे रोल्स
ईशान किशन टीम इंडिया से फिर हुए नजरअंदाज? जानें क्यों बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं मिला मौका
ईशान किशन टीम इंडिया से फिर हुए नजरअंदाज? जानें क्यों बांग्लादेश टी20 सीरीज में नहीं मिला मौका
KRN Heat Exchanger IPO: कतार में बजाज के बाद एक और मल्टीबैगर, लिस्ट होते ही पैसा डबल करेगा ये आईपीओ!
कतार में बजाज के बाद एक और मल्टीबैगर, लिस्ट होते ही पैसा डबल करेगा ये IPO!
'हताश है आज की दुनिया, टूट रहा भरोसा', UNGA के मंच से जयशंकर ने बाकी देशों को क्यों चेताया
'हताश है आज की दुनिया, टूट रहा भरोसा', UNGA के मंच से जयशंकर ने बाकी देशों को क्यों चेताया
Indian Railway Exam Tips: रेलवे में नौकरी पाने के लिए कैसे करें तैयारी! आज ही से फॉलो कर लें ये टिप्स
रेलवे में नौकरी पाने के लिए कैसे करें तैयारी! आज ही से फॉलो कर लें ये टिप्स
World Heart Day 2024: 30 साल की उम्र में दिल की बीमारियों का खतरा कितना, इसकी वजह क्या?
30 साल की उम्र में दिल की बीमारियों का खतरा कितना, इसकी वजह क्या?
Embed widget