Pakistan Crisis: पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) पर जानलेवा हमले के बाद से हालात काफी नाजुक बने हुए हैं. इमरान खान ने हमले के अगले दिन शुक्रवार (4 नवंबर) को देर शाम अस्पताल से एक प्रेस कांन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले के लिए चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्हें पहले से ही पता था कि उनपर हमला होने वाला है. इमरान खान ने इस दौरान भारत का जिक्र करते हुए कहा कि आज हम अपने पड़ोसी से बहुत पीछे चल रहे हैं. हिंदुस्तान (India) आज हमसे आगे निकल गया है. इमरान खान ने पाकिस्तान (Pakistan) की दुर्दशा के लिए पीएमएल-एन और पीपीपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया और देश का कर्ज बढ़ाया. इमरान ने कहा कि शेरशाह सूरी को जब शासन मिला तो उसने अपने यहां 'रूल ऑफ लॉ' लागू कर कर दिया. 


इमरान ने की भारत की तारीफ


इसका फायदा शेरशाह को ये मिला कि उसके आसपास की रियासते भी उसमें जाकर मिल गई, जिससे वहां खुशहाली आ गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वहां पर कानून का राज था. इमरान खान ने कहा शेरशाह सूरी को जब भारत की रियासत मिली तो उसने वहां भी 'रूल ऑफ लॉ' लागू किया, जिससे वहां भी खुशहाली आ गई. वहीं, पाकिस्तान में हालात बिल्कुल इसके उलट हैं. इमरान ने कहा, पाकिस्तान कभी अमेरिका तो कभी चीन से पैसों की भीख मांगता है. 30 साल तक पाकिस्तान पर केवल दो परिवारों का राज रहा, जब से ये दो खानदान आए हैं, हिंदुस्तान भी हमसे आगे निकल गया. 


इमरान के पैर में लगी चार गोलियां


इमरान खान पर गुरुवार (3 नवंबर) को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वजीराबाद में एक विरोध मार्च के दौरान हमला किया गया. हमले में इमरान खान के पैर में चार गोलियां लगी थी. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई और कम से कम 14 लोग घायल हो गए.  पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास यह घटना उस समय हुई जब खान जल्दी चुनाव कराने की अपनी मांग को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च का नेतृत्व कर रहे थे. 


पाकिस्तान में बिगड़े हालात


पूर्व प्रधानमंत्री के काफिले पर हुए हमले से पाकिस्तान के हालात खराब हो गए है. तहरीक ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं में आक्रोश भड़क उठा है. लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. पुलिस ने भीड़ तो तितर-बितर करने के लिए उनपर आंसू गैस के गोले भी दागे. 


इसे भी पढ़ेंः-


इसुदान गढवी होंगे गुजरात में AAP के सीएम फेस, अरविंद केजरीवाल ने किया एलान