नई दिल्ली:  भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 55 लाख पार हो गई है वहीं करीब 89 हजार लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले हालात काफी बेहतर हैं. वहीं देश में संक्रमण से 80 फीसदी से ज्यादा संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं और मृत्यु दर लगातार घट रही है. भारत में कुल 55,62,483 लोग कोरोना संक्रमित हैं जिसमें से 44,97,867 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 80.86% है. हर दिन रिकवरी रेट बढ़ती जा रही है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत अच्छी स्तिथि में है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत में काफी कम हैं. वहीं भारत में प्रति दस लाख आबादी में ना सिर्फ कम मामले सामने आए है बल्कि मौत भी कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में दस लाख आबादी में 4,031 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि दुनिया के बाकी देशों में यह कहीं ज्यादा हैं. पेरू में 22,941, ब्राज़ील में 21,303, यूएस में 20,253, कोलंबिया में 14,749 और स्पेन में 14,749 केस प्रति दस लाख आबादी में रिपोर्ट हुए हैं. वहीं वैश्विक औसत 3,965 है.


इसी तरह भारत में प्रति दस लाख आबादी में जहां कोरोना से 64 मौतें हुई है वहीं दुनिया के बाकी देशों जैसे, स्पेन में 652, ब्राज़ील में 642, यूके में 615, यूएस में 598, मेक्सिको में 565, फ्रांस में 477 और कोलंबिया में 469 लोगो की प्रति दस लाख आबादी में मौत हुई है. वहीं वैश्विक औसत 123 है और ये भारत से काफी ज्यादा है. दुनिया के कुल कोरोना संक्रमण मामले में भले ही भारत दूसरे स्थान पर हो लेकिन संक्रमण से ठीक होने के मामले में पहले नंबर पर है.


दुनिया में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों में कुल संख्या का 19.5% मरीज भारत से है जोकि सबसे ज्यादा है. इसके अलावा अब भारत में संक्रमण से ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या नए संक्रमित मरीजों के मुकाबले काफी ज्यादा है. हर दिन इन दोनों के बीच अंतर बढ़ता जा रहा है. वहीं एक्टिव केस में भी कमी आई है. भारत में संक्रमण से अब तक 80.86% लोग ठीक हुए हैं जबकि एक्टिव केस सिर्फ 17.54% हैं. वहीं मृत्यु दर भी 1.59% है.