नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ-साथ संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जहां देश में संक्रमण के कुल मामले 61 लाख के पार पहुंच चुके हैं, वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 50 लाख पार कर चुकी है. रिकवरी रेट करीब 83 फीसदी तक पहुंच गया है. अमेरिका के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा लोग कोरोना महामारी से ग्रसित हुए हैं. लेकिन रिकवरी के मामले में भारत नंबर-1 है.
कोरोना से रिकवरी एक महीने में डबल
देश में एक महीने के भीतर रिकवर मरीजों की संख्या डबल हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 27 अगस्त तक 25 लाख 23 हजार लोग कोरोना वायरस से ठीक हो गए थे. एक महीने बाद 28 अगस्त को रिकवर मरीजों की संख्या बढ़कर 50 लाख 16 हजार तक पहुंच गई. पिछली 10 लाख रिकवरी सिर्फ 11 दिन में हुईं. इन दिनों नए संक्रमण के मामलों से ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. 21 सितंबर को देश में रिकॉर्ड 101,468 मरीज कोरोना से ठीक हुए थे. ये एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज ठीक होने का रिकॉर्ड है.
78 फीसदी रिकवरी मामले देश के 10 राज्यों में है. ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और तेलंगाना. बिहार में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट 92.3 फीसदी है. देश में सबसे ज्यादा 20 फीसदी रिकवरी महाराष्ट्र से हुई है.
पिछले 30 लाख कोरोना संक्रमण के मामले केवल 36 दिन में बढ़े
कोरोना के केस बढ़ने के मामले में सितंबर का महीने भारत के लिए सबसे कातिल रहा है. एक सितंबर को भारत में कुल 38 लाख मामले थे, जो आंकड़ा अब 60 लाख पर पहुंच गया है. पहले 30 लाख कोरोना के मामले आने में 205 दिन का वक्त लगा, इसके बाद अगले 30 लाख मामले महज 36 दिन में ही बढ़ गए. पिछले 10 लाख मामले केवल 12 दिन में आए.
ये भी पढ़ें-
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन दो अक्टूबर तक बढ़ा, दो दिन बाद करेंगे देशव्यापी रेल आंदोलन
पत्नी से मारपीट का मामला: महिला आयोग ने डीजी को तलब किया, गृह मंत्रालय आज कर सकता है कार्रवाई