Weather News: मार्च की शुरुआत के साथ ही देश के कई हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ने लगा है. महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में सामान्य से ज्यादा गर्मी दर्ज की जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में स्वास्थ्य जोखिम की चेतावनी जारी की है जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. गुजरात को रेड अलर्ट पर रखा गया है जबकि महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
गुजरात और आसपास के क्षेत्रों में चल रहे हाई प्रेशर सिस्टम को इस हीटवेव के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक एस.डी. सनप के अनुसार, इस उच्च दबाव प्रणाली की वजह से तापमान तेजी से बढ़ रहा है. हीटवेव की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालों में बुजुर्ग, बच्चे और पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोग शामिल हैं. मौसम विभाग ने लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और धूप से बचने की सलाह दी है.
महाराष्ट्र और राजस्थान में भी गर्मी का कहर
महाराष्ट्र के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. पुणे में बुधवार (12 मार्च) को इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया जहां कोरेगांव पार्क और लोहेगांव में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह राजस्थान में भी कई जगहों पर लू की स्थिति बनी हुई है. उत्तरी कोंकण खासकर मुंबई में भी इस सप्ताह की शुरुआत में लू चली. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि गुरुवार (13 मार्च) से कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट आ सकती है.
गुजरात बना सबसे गर्म राज्य
देशभर में तापमान के आंकड़ों को देखते हुए गुजरात को इस समय सबसे गर्म राज्य माना जा रहा है. यहां के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है. राजकोट में 42.1 डिग्री सेल्सियस, अमरेली और सुरेन्द्रनगर में 41 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान रहा. पोरबंदर में तापमान सामान्य से 7.6 डिग्री ज्यादा 40.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं महाराष्ट्र के अकोला में 41.3 डिग्री सेल्सियस और चंद्रपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में कई इलाकों में हल्की राहत मिलने की संभावना है, लेकिन गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों में गर्मी का प्रकोप जारी रहने की आशंका है. ऐसे में लोगों को एक्टिव रहने और गर्मी से बचने के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.