नई दिल्लीः भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से हो गई है. भारत ने अपने पड़ोसी देशों समेत कई देशों को कोरोना वैक्सीन की खुराक मदद के लिए भेजी है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 टीके की 56 लाख खुराक दूसरे देशों को सहायता के रूप में दी है. जबकि एक करोड़ खुराक की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की गई.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति कैरिबियाई देशों, प्रंशात महासागर के द्विपीय देशों, निकारगुआ, अफगानिस्तान और मंगोलिया में आने वाले हफ्तों में की जानी है.


56 लाख खुराक की दी गई सहायता 


मंत्रालय ने बताया, ‘‘अबतक कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, मॉरीशस, सेशेल्स, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, मोरक्को, बहरीन, ओमान, कुवैत, मिस्र, अल्जीरिया और दक्षिण अफ्रीका को की है. 56 लाख खुराक सहायता के तौर पर दी गई है, जबकि एक करोड़ खुराक की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की गई है."


अब तक 44 लाख को लगी वैक्सीन


बता दें कि देशभर में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सिनेशन की शुरुआत होने के बाद से अभी तक देशभर में कुल 44 लाख 49 हजार 552 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. भारत में कोरोना संक्रमण की दर में अब पहले से काफी कम भी हुई है. वर्तमान में भारत दुनिया में कोरोना संक्रमण से प्रभावित दूसरा देश है.


फिलहाल कोरोना संक्रमण की दर कम होने के साथ ही अब देश में वर्तमान में कुल संक्रमितों की संख्या घटकर एक लाख 55 हजार तक पहुंच गई है. अभी तक देशभर में कोरोना संक्रमण से तकरीबन एक लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. भारत में अभी तक कुल एक करोड़ 4 लाख 80 हजार से ज्यादा संक्रमितों का इलाज सफल रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
ममता बनर्जी ने बीजेपी को बताया खतरा, बोलीं- नहीं लाने देंगे एनपीआर और एनआरसी


सीएम ममता पेश करेंगी बंगाल का बजट, राज्यपाल धनखड़ ने दी इजाजत