(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India Helps Sri Lanka: खाने से लेकर वित्तीय सहायता तक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की भारत ने की 4 बिलियन डॉलर की मदद
India Helps Sri Lanka: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि देश ने श्रीलंका की अब तक लगभग 4 बिलियन डॉलर मदद की है.
India Helps Sri Lanka: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka) की लगातार मदद कर रहे भारत (India) ने रविवार संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में कहा कि देश ने अब तक लगभग 4 बिलियन डॉलर की खाद्य और वित्तीय सहायता प्रदान की गई है.
बीते दिन, शांति निर्माण आयोग (पीबीसी) और शांति निर्माण कोष (पीबीएफ) की रिपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा बहस के दौरान भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा, "हम अपने अच्छे दोस्त और पड़ोसी श्रीलंका की मदद करना जारी रख रहे हैं. पिछले कुछ महीनों के दौरान लगभग 4 बिलियन डॉलर की खाद्य और वित्तीय सहायता प्रदान की गई है.
भारत ने शांति निर्माण के संदर्भ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई- रुचिरा
2017 में स्थापित भारत-यूएन डेवलपमेंट पार्टनरशिप फंड के बारे में बात करते हुए रुचिरा कंबोज ने कहा, पांच साल के वक्त में 51 विकासशील देशों के साथ साझेदारी में 66 विकास परियोजनाओं का एक पोर्टफोलियो डेवलप किया है जिसमें अफ्रीका के 17 देश शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा कि, भारत ने हमेशा वैश्विक दक्षिण के देशों के साथ अपनी व्यापक विकास साझेदारी के माध्यम से शांति निर्माण के संदर्भ में एक रचनात्मक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
21000 टन यूरिया की मदद
बता दें, इससे पहले भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर श्रीलंका को दी गई मदद के बारे में जानकारी दी थी. भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर बताया था कि, ‘‘दोस्ती और सहयोग के रिश्ते को आगे बढ़ाया गया. उच्चायुक्त (गोपाल बागले) ने भारत के विशेष समर्थन के तहत औपचारिक रूप से श्रीलंका के लोगों को 21,000 टन उर्वरक की आपूर्ति की है.''
यह भी पढ़ें.