नई दिल्ली: एलओसी पर तंगधार सेक्टर में बड़ी कारवाई करते हुए भारतीय सेना ने आज पीओके में तीन आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया. साथ ही एलओसी पर आतंकियों के लांच पैड्स और आतंकियों को घुसपैठ कराने में मदद करने वाली पाकिस्तानी सेना की चौकियों को भी निशाना बनाया.
थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के मुताबिक, बीती रात पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों को घुसपैठ कराने के इरादे से पाकिस्तानी सेना ने युद्धविराम का उल्लंघन किया, जिसमे भारतीय सेना को नुकसान उठाना पड़ा. इसलिए हमने एलओसी के पार आतंकी ठिकानों को तबाह करने का निर्णय लिया गया. जनरल रावत ने कहा कि हमारे पास इन आतंकी कैंपों के कोर्डिनेटे्स थे और इसलिए हमने आतंकी इंफ्रास्ट्रकचर को नष्ट कर दिया. आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है. हम पाकिस्तान को हर हमले का करारा जवाब देते रहेंगे.
आपको बता दें कि बीती रात (19-20 अक्टूबर) पाकिस्तान की तरफ से हुए युद्धविराम उल्लंघन में भारतीय सेना के दो जवान और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी. इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों, आतंकी लांच पैड्स और पाकिस्तान की तोपों को तबाह कर दिया.
सेना के एक्शन पर आर्मी चीफ रावत की मुहर, कहा- PoK में तीन आतंकी कैंप तबाह किए, कई आतंकी ढेर
भारतीय सेना के प्रवक्ता, कर्नल अमन आनंद के पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के युद्धविराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की तरफ से हुई हेवी फायरिंग में भारतीय सेना के दो (02) जवान शहीद हो गए. ये फायरिंग पाकिस्तान ने आतंकियों के घुसपैठ को कवर करने के लिए की थी. इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की उन चौकियों को निशाना बनाया जहां से युद्धविराम का उल्लंघन किया गया था. साथ ही जिन लांचपैड्स से आतंकियों की घुसपैठ कराई जा रही थी उनपर जमकर गोलाबारी की गई. भारतीय सेना ने गोलाबारी के लिए तोप (यानि आर्टेलेरी गन) का इस्तेमाल किया. पाकिस्तान की उन तोपों को भी तबाह किया गया जहां से भारत की सीमा में फायरिंग की गई थी.
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के कम से 4-5 लांच पैड्स को तबाह किया गया. इन लांच पैड्स पर मौजूद आतंकी एलओसी पार भारत की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. कर्नल अमन आनंद के मुताबिक, अगर पाकिस्तानी सेना इसी तरह से आतंकियों की मदद करती रही तो भारतीय सेना इसी तरह अपने चुने हुए समय और जगह पर कारवाई करते रहेगी.
माना जा रहा है कि एलओसी पर चल रहे कम से तीन आतंकी कैंपों को तबाह किया गया है. भारत के इस हमले में बताया जा रही है कि कम से एक दर्जन आतंकी मारे गए हैं. भारतीय सेना की इस बड़ी कारवाई में पाकिस्तान के करीब 10 सैनिक मारे गए हैं.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता, मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारत की इस बड़ी कारवाई के बाद ट्वीट करना शुरू कर दिया कि भारत के नौ सैनिक मारे गए हैं और भारतीय सेना सफेद फ्लैग दिखाकर सैनिकों के शव उठाने की गुजारिश की है. लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी दावों को एक सिरे से खारिज कर दिया. पाकिस्तानी सेना ने ये जरूर माना कि भारत की फायरिंग में उसका एक सैनिक मारा गया है और पांच नागरिक मारे गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, जिन्हें पाकिस्तानी सेना आम नागरिक बता रही है वे आतंकी हो सकते हैं. पाकिस्तान ने अपने फॉरवर्ड एरिया में जहां आतंकी कैंपों और लांच पैड्स को तबाह किया गया है वहां इंटरनेट बंद कर दिया है. एलओसी पर जो टेलीफोन कंपनी, एससीओ ऑपरेट करती है उसे पाकिस्तानी सेना ही चलाती है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एलओसी पर चल रही कारवाई के बारे में खुद जनरल बिपिन रावत से बात कर पूरी जानकारी ली.
यहां देखें आर्मी चीफ बिपिन रावत का बयान