India Hockey World Cup: युद्धपोत मोरमुगाओ पर हॉकी विश्वकप ट्रॉफी का प्रदर्शन, भारत कर रहा है मेजबानी
India Hockey World Cup: हॉकी विश्व कप का आयोजन 13 से 29 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में होगा.
India Hockey World Cup: कतर में अर्जेंटीना के ऐतिहासिक जीत के साथ फुटबॉल विश्व कप समाप्त हो गया है और अब भारत हॉकी विश्व कप (India Hockey World Cup) की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. हॉकी विश्व कप ट्रॉफी को आज आईएनएस मोरमुगाओ युद्धपोत पर प्रदर्शित किया गया.
युद्धपोत मुरमोगांव को 48 घंटे पहले नौसेना में शामिल किया गया. युद्धपोत पर विश्व कप ट्रॉफी के प्रदर्शनी कर भारत ने दुनिया को संदेश दिया है कि खेल का मैदान हो या जंग का भारत हर बाज़ी जीतने के लिए तैयार है. हॉकी विश्व कप का आयोजन 13 से 29 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में होगा. देशभर में इस टूर्नामेंट के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी वर्तमान में भारत के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शित किया जा रहा है.
16 टीम लेंगी हिस्सा
इस वर्ल्ड कप में भारत समेत 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. इन 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. भारत के समूह में इंग्लैंड, वेल्स और स्पेन भी शामिल हैं. 1975 में भारत ने एक मात्र वर्ल्ड कप जीता था. 48 साल बाद भारत के पास इस साल फिर से वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका है. हॉकी में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एम सोमैया ने बताया कि हॉकी के प्रति जागरूकता पैदा करने और लोगों में उत्साह जगाने के उद्देश्य से आज हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी को डिस्प्ले के लिए भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल हुए INS मोरमुगाव के ऑनबोर्ड पर रखा गया. भारत में विश्वकप का आयोजन हो रहा है और पिछले कई वर्षों के प्रदर्शन के आधार पर कह सकते है कि भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा.
पूरे जोश और हुनर के साथ वर्ल्ड कप में खेलें-भारतीय पश्चिमी नौसेना कमांड के प्रमुख
इस दौरान हॉकी के पूर्व खिलाड़ी एम सोमैया, अड्रियेन डिसूज़ा, धनंजय महाड़िक और नौसेना पश्चिम कमान प्रमुख अजेन्द्र बहादुर सिंह सहित नेवी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में मौजूद पूर्व हॉकी खिलाड़ियों ने कहा कि इस बार वर्ल्ड कप भारत जरूर जीतेगा. भारतीय पश्चिमी नौसेना कमांड के प्रमुख अजेंद्र बहादुर सिंह ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को संदेश दिया कि वो पूरे जोश और हुनर के साथ वर्ल्ड कप में खेलें और अपने देश का नाम रोशन करें.
खेल का मैदान हो या जंग का मैदान इसमें भारत का रुख़ क्या होना चाहिए इस सवाल पर भारतीय नौसेना के पश्चिमी कमान प्रमुख अजेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि, 'INS मोरमुगाव से यह संदेश भी देना चाहता हूं कि इनका युद्धपोत का मोटो है हम हर प्रयास में विजयी होकर निकलेंगे.
यह भी पढ़ें.