G20 Summit In India: भारत करेगा G20 की अध्यक्षता, पूरे देश में आयोजित होंगी 200 से अधिक बैठकें
India Hosting G-20 Summit: इस बार जी-20 समिट की अध्यक्षता भारत करने वाला है. इस समिट में भारत 200 से ज्यादा बैठकें करेगा. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी.
G-20 Summit 2023: भारत 2022 के अंत में शुरू होने वाले जी-20 (G-20) बैठक की अध्यक्षता करने वाला है. 1 दिसंबर से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता भारत करेगा. इस अध्यक्षता के देशभर में 200 से अधिक जी-20 बैठकों की मेजबानी (Hosting) करने की उम्मीद है. इस बात की जानकारी आज विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान जारी करके दी है.
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के स्तर पर जी-20 देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है. जी-20 या ग्रुप ऑफ 20 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है. इसमें 19 देश शामिल हैं.
India will assume the Presidency of the G20 for one year from 1 December 2022 to 30 November 2023.
— ANI (@ANI) September 13, 2022
Under its Presidency, India is expected to host over 200 G20 meetings across the country, beginning December 2022: MEA pic.twitter.com/tyZVIM4sVX
कौन-कौन से दश हैं शामिल?
जी-20 में जो देश शामिल हैं वो कुछ इस प्रकार हैं- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूएसए और यूरोपिय संघ. सामूहिक रूप से जी-20 वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी का 85 प्रतिशत, अंतरराष्ट्रीय व्यापार का 75 प्रतिशत और विश्व जनसंख्या का दो तिहाई हिस्सा है जो इसे अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच बनाता है.
जी-20 में वर्तमान में 8 वर्कस्ट्रीम हैं शामिल
भारतीय विदेश मंत्रालय (Mea) ने बताया कि जी-20 (G-20) में वर्तमान 8 वर्कस्ट्रीम (Work Stream) शामिल हैं. इनमें (ग्लोबल मैक्रोइकॉनॉमिक पॉलिसी, इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग, इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर, सस्टेनेबल फाइनेंस, फाइनेंशियल इंक्लूजन, हेल्थ फाइनेंस, इंटरनेशनल टैक्सेशन, फाइनेंशियल सेक्टर रिफॉर्म्स) के साथ फाइनेंस ट्रैक, शेरपा ट्रैक हैं.
ये भी पढ़ें: G20 Summit 2022: उदयपुर के सिटी पैलेस के दरबार हॉल में होगा 'G 20 शिखर सम्मेलन', केंद्र की टीम ने लिया जायजा
ये भी पढ़ें: G-20 Summit: बाली में आज होगी जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक, वार्ता में यूक्रेन युद्ध की गूंज सुनाई देने की उम्मीद