IMD Rainfall Alert: देश के कई हिस्सों में आफत की बारिश से अब तक लोगों को राहत नहीं मिली है. कई राज्यों में हुई लगातार बारिश के बाद जनजीवन अभी तक अस्त-व्यस्त है. मैदान से लेकर पहाड़ों तक भारी बारिश (Heavy Rainfall) की वजह से लोगों की मुसीबतें बढ़ी हुई हैं. मध्य प्रदेश के स्मार्ट सिटी सागर समेत कई हिस्सों में लोग बारिश से बेहाल हैं. यूपी के कई इलाकों बारिश के बाद सड़क से लेकर गलियों तक में पानी जमा है. उत्तराखंड में पहाड़ टूटने (Landslide) से कई जगह रास्ते बाधित हैं.


उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारी बारिश की वजह से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. कहीं लोग पानी की तेज लहरों के बीच फंसे तो कहीं सड़के बंद होने के कारण उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ा.


उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बारिश से मुसीबत


उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचुला में भारी बारिश के कारण कुछ लोग पानी की लहरों के बीच फंस गए, जिसकी सूचना SDRF को मिलने के बाद टीम ने अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मुसीबत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. धारचुला में एक बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद युवक अपनी पीठ पर उन्हें लादकर नदी पार करते दिखा. पिथौरागढ़ के मूनाकोट विकास खंड में भी दर्जन भर गांवों को जोड़ने वाली सड़क मलबे के कारण जगह-जगह से ध्वस्त हो गई, जिसकी वजह से वहां भी ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.


उत्तरकाशी में टूट रहे पहाड़


उत्तराकाशी में हो रही बोल्डरों की बरसात की वजह से चार धाम की यात्रा रोकनी पड़ी. कई जगह हालात इस कदर बिगड़ गए कि इस रास्ते से आने जाने लोग बीच में ही फंस कर रह गए क्योंकि बड़े बड़े पत्थर के नीचे दबकर बड़े हादसे का डर था. बताया गया वहां हो रही बारिश की वजह से पहाड़ों से पत्थरों का गिरना लगातार जारी है, जिसकी वजह से गंगोत्रीधाम की यात्रा को दो दिन के लिए रोकनी पड़ी.


एमपी में बारिश से मुसीबत बरकरार


मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश से जलजमाव की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के स्मार्ट सिटी सागर के कॉलेज के पास बुरा हाल दिखा. बारिश के बाद कॉलेज में पानी भर गया. ऑफिस से लेकर क्लास रूम तक सब पानी-पानी हो गया. इसके साथ ही सड़कों, दुकानों मकानों सब जगह पानी ही पानी नजर आया. मौसम विभाग ने स्मार्ट सिटी सागर में येलो अलर्ट जारी किया है. कहीं कहीं तेज बारिश हो सकती है, जिससे परेशानी और बढ़ सकती है.


यूपी में आफत की बारिश


यूपी के कई हिस्सों में बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. बुलंदशहर के कुछ इलाके बारिश के बाद पानी पानी हो गए. वहां के लोगों का गुस्सा भड़क गया. जलभराव से परेशान लोगों ने नगर पालिका के अधिकारी को पानी में घुमाया. नगर पालिका चेयरमैन ने वहां के लोगों को समझाया और फिर मामला शांत हुआ. गंगानंदा में पानी बढ़ने से प्रदेश में निचले इलाकों में ग्रामीणों के सामने समस्या खड़ी हो गई. हालांकि अब कटान रुकने से कई गांवों के लोगों को राहत मिली है.


मुजफ्फरनगर में हादसा होते होते टला


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जेसीबी की मदद से गंग नहर पर बने पुराने पुल को ध्वस्त किया जा रहा था. तभी एक बड़ा हादसा होते होते टला. जेसीबी के जरिए पुल पर एक के बाद एक कई प्रहार किए जाते हैं और देखते ही देखते पुल नहर नें समा जाता है, लेकिन साथ ही जेसीबी भी नहर में ही गिर जाती है. हालांकि इस हादसे में जेसीबी चालक को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया


किन-किन राज्यों में होगी बारिश


देश के कई राज्यों में आज बारिश (Rainfall) की संभावना जताई गई है. 27 सितंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश का अनुमान है. 27 से 30 सितंबर के बीच तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश होगी. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट और गरज के साथ हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है. 27 और 28 सितंबर को असम और मेघालय में बारिश हो सकती है. 30 सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के 18 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें:


India Weather: ओडिशा-यूपी समेत कई राज्यों में जारी रहेगा बारिश का दौर, दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना, जानें देशभर का हाल


Air India: पक्षी से टकराने के बाद एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग